facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

विजय माल्या की संपत्तियों की बिक्री से 14,131.6 करोड़ रुपये वसूले गए: वित्त मंत्री

यह वसूली आर्थिक अपराधों से निपटने और जिन बैंकों से कर्ज लिया गया था उनको राहत देने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है।

Last Updated- December 18, 2024 | 3:28 PM IST
Vijay Mallya- विजय माल्या

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि सरकारी बैंकों ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की संपत्तियों की सेल से 14,131.6 करोड़ रुपये वसूल किए हैं। यह वसूली आर्थिक अपराधों से निपटने और प्रभावित बैंकों को राहत देने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है।

विजय माल्या का मामला

पूर्व सांसद और किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमोटर विजय माल्या 2016 में देश छोड़कर भाग गए थे। उन पर वित्तीय गड़बड़ियों के गंभीर आरोप हैं। भारत सरकार लंबे समय से उन्हें यूके से प्रत्यर्पित कराने की कोशिश कर रही है। उनकी संपत्तियां धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत जब्त कर बैंकों और कर्जदाताओं का पैसा वसूला गया है।

अन्य बड़े मामलों में वसूली

सीतारमण ने लोकसभा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अन्य बड़े आर्थिक अपराधियों की संपत्तियों की वसूली का भी जिक्र किया।

  • विजय माल्या: 14,131.6 करोड़ रुपये बैंकों को लौटाए गए।
  • नीरव मोदी: 1,052.58 करोड़ रुपये की संपत्तियां बैंकों को वापस।
  • मेहुल चोकसी: 2,565.90 करोड़ रुपये की संपत्तियां नीलामी के लिए जब्त।
  • नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (NSEL): 17.47 करोड़ रुपये असली निवेशकों को लौटाए गए।

कुल मिलाकर ईडी ने आर्थिक अपराधों से जुड़े मामलों में 22,280 करोड़ रुपये वसूले हैं।

सीतारमण ने कहा, “हम भगोड़े आर्थिक अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। ईडी ने यह राशि वसूलकर बैंकों को लौटाई है।”

ब्लैक मनी एक्ट और विदेशी संपत्ति का खुलासा

वित्त मंत्री ने ब्लैक मनी एक्ट 2015 के असर का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस कानून की वजह से करदाताओं में विदेशी संपत्तियों का खुलासा करने की प्रवृत्ति बढ़ी है।

  • 2021-22 में 60,467 खुलासे हुए थे, जो 2024-25 में बढ़कर 2 लाख हो गए।
  • जून 2024 तक, इस कानून के तहत 697 मामलों में 17,520 करोड़ रुपये की मांग उठाई गई है।
  • अब तक 163 मामलों में अभियोजन दर्ज किया गया है।

First Published - December 18, 2024 | 3:28 PM IST

संबंधित पोस्ट