facebookmetapixel
BlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमीकल्पतरु का मुनाफा दोगुना: दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 89% बढ़ागोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारी

Farmers Protest: किसानों ने मनाया काला दिवस, सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

पंजाब सरकार ने मृतक शुभ करण के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा और उसकी बहन को नौकरी देने की पेशकश की है।

Last Updated- February 23, 2024 | 11:59 PM IST
Farmers Protest: Farmers celebrated Black Day, petition filed in Supreme Court Farmers Protest: किसानों ने मनाया काला दिवस, सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर दोबारा सड़कों पर आए किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। दो दिन पहले दिल्ली कूच की कोशिश के दौरान पुलिस के साथ संघर्ष में 21 वर्षीय किसान शुभकरण की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को काला दिवस मनाया और राज्य की सीमा पर दो जगह डेरा डाले प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ हरियाणा पुलिस की कार्रवाई के विरोध में भाजपा के नेताओं के पुतले फूंके।

पंजाब और हरियाणा की खनौरी सीमा की ओर बढ़ रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले दागे। दूसरी ओर पंजाब सरकार ने मृतक शुभ करण के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा और उसकी बहन को नौकरी देने की पेशकश की है, लेकिन किसान हरियाणा के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज की मांग पर अड़े हैं।

इस बीच, उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर केंद्र और कुछ राज्यों में किसानों के ‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन’ के अधिकार का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।

याचिका में दावा किया गया है कि कई किसान संगठनों द्वारा अपनी फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के आह्वान के बाद केंद्र और कुछ राज्यों ने ‘धमकी’ जारी की है और राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं की किलेबंदी की है।

First Published - February 23, 2024 | 11:59 PM IST

संबंधित पोस्ट