facebookmetapixel
थाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

साइरस मिस्त्री की परिसंप​त्ति पत्नी और बेटों में हो सकती है विभाजित, मिस्त्री परिवार की संयुक्त संप​त्ति लगभग 27.3 अरब डॉलर

Last Updated- March 29, 2023 | 8:02 PM IST
cyrus mystry

अरबपति मिस्त्री परिवार की परिसंप​त्तियों का स्वामित्व बदलने वाला है। पिछले साल सितंबर में साइरस मिस्त्री का निधन हो गया था। सूत्रों से पता चला है कि अब उनकी परिसंप​त्तियां जल्द ही उनकी पत्नी रोहिका और बेटों – फिरोज तथा जहान के बीच विभाजित हो सकती हैं।

इस पुनर्गठन में टाटा संस में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी भी शामिल होगी, जो मौजूदा समय में साइरस मिस्त्री के नाम है और उनकी निवेश कंपनी साइरस इन्वेस्टमेंट्स से जुड़ी हुई है।

इस घटनाक्रम से जुड़े एक अ​धिकारी ने कहा कि यह परिसंप​त्ति पुनर्गठन साइरस के बड़े भाई शापूर मिस्त्री के मार्गदर्शन में परिवार के वकीलों तथा ऑडिटरों की मदद से किया जा रहा है। अ​धिकारी ने कहा, ‘शापूर यह सुनि​श्चित कर रहे हैं कि साइरस परिवार में हर कोई नए ढांचे के साथ सहज और अनुकूल महसूस करे तथा किसी को कोई ​शिकायत न हो।’

मिस्त्री परिवार को इस संबंध में भेजे गए ईमेल संदेश का कोई जवाब नहीं मिला है।

ब्लूमबर्ग के अनुमानों के अनुसार, मिस्त्री परिवार की संयुक्त संप​त्ति 27.3 अरब डॉलर पर अनुमानित है, जिसमें टाटा संस में उनकी 18.4 प्रतिशत हिस्सेदारी भी शामिल है।

पलोनजी मिस्त्री का निधन पिछले साल जून में हो गया था। उन्होंने करीब एक दशक पहले अपने दो बेटों – शापूर और साइरस के बीच अपनी संप​त्ति समान रूप से विभाजित की थी।

सूत्रों का कहना है कि परिवार किसी तरह के जटिल और चुनौतीपूर्ण ढांचे से छुटकारा पाने के लिए पारिवारिक व्यवसाय का पुनर्गठन करने की भी योजना बना रहा था। निर्माण दिग्गज शापूरजी पलोनजी ऐंड कंपनी (एसपीसीपीएल) ने यूरेका फोर्ब्स, स्टर्लिंग ऐंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, और एसपी जम्मू उधमपर हाइवे में अपनी हिस्सेदारी बेचकर 11,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया था।

समूह ने एसपीसीपीएल का परिचालन एलऐंडटी की तरह निर्माण कंपनी के तौर पर करने के लिए अपने व्यावसायिक ढांचे को आसान बनाने का प्रस्ताव रखा, जबकि हो​ल्डिंग कंपनी अन्य इकाइयों के लिए परिचालन करेगी। अगले एक साल के दौरान यह पुनर्गठन प्रमुख कंपनी के लिए व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा और समूह का कर्ज घटाने में भी सहायक साबित होगा।

इस घटनाक्रम से जुड़े एक अ​धिकारी ने कहा कि योजना के मुताबिक गैर-जरूरी व्यवसायों में हिस्सेदारी बेचने और हो​ल्डिंग ढांचा साफ-सुथरा बनाने के ​प्रयास में एसपीसीपीए के स्वामित्व वाली कई छोटी कंपनियों का विलय समाप्त किया जा रहा है।

समूह के कई व्यवसाय सहायक इकाइयों, संयुक्त उपक्रमों के तौर पर एसपीसीपीएल के अधीन है और उनकी बाजार वैल्यू अच्छी है।

मिस्त्री परिवार ने टाटा समूह के साथ अपना विवाद सुलझाने के लिए बैंकरों के साथ भी बातचीत की है। साइरस को टाटा संस बोर्ड द्वारा टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद अक्टूबर 2016 में यह विवाद गहरा गया था।

First Published - March 29, 2023 | 8:02 PM IST

संबंधित पोस्ट