झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने 47 विधायकों के समर्थन से झारखंड में नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया है। इससे पहले, धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सात घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ किए जाने के बाद हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे राजभवन ने स्वीकार कर लिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो-JMM) विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने संवाददाताओं से कहा, “हमने 47 विधायकों के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया है।”
संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा, ‘‘हमने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है, जिन्होंने हमें बुलाने का आश्वासन दिया है।’’
इससे पहले, धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा सात घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ किए जाने के बाद हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने हेमंत सोरेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। वहीं, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के तुरंत बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया।