झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Jharkhand Chief Minister Champai Soren) ने अपने राज्य के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। झारखंड के लोगों को अब सरकार हर महीने 125 यूनिट तक फ्री में बिजली देने की घोषणा की है।
सीएम सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को आयोजित हुई कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। कैबिनेट में कुल 29 प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
कितने ग्राहकों को होगा फायदा
झारखंड में अभी तक उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक की पावर कंजप्शन के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता था। अब राज्य सरकार ने इस लिमिट को बढ़ाकर 125 यूनिट कर दिया है। इसका मतलब है कि राज्य के लोगों को अब 125 यूनिट तक खर्च की गई बिजली के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा। सरकार ने दावा किया है कि इस फैसले से राज्य के करीब 29 लाख लोगों को फायदा होगा।
इन प्रस्तावों को भी मिली सरकार से मंजूरी
सीएम सोरेन की कैबिनेट मीटिंग में कुल 29 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इसमें राज्य में गिरिडीह और जमशेदपुर में झारखंड मिल्क फेडरेशन की ओर से नए डेयरी प्लांट और होटवार, रांची में मिल्क पाउडर एवं मिल्क प्रोडक्ट प्लांट की स्थापना का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार इन प्रोजेक्ट पर लगभग 500 करोड़ खर्च करेगी। इसके अलावा, बोकारो में इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना से लेकर भी बिल को मंजूरी मिली है।