facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अब बिहार पर अटकलें तेज!

नीतीश अपनी पार्टी के लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्यों से भी मिलने की तैयारी कर रहे हैं।

Last Updated- July 02, 2023 | 11:52 PM IST
Bihar Crisis
BS

महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद बिहार की राजनीति को लेकर भी कयास तेज हो गए हैं। इसे मुंबई में हुए सियासी नाटक का असर कह लें या कुछ और मगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायकों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की है।

नीतीश अपनी पार्टी के लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्यों से भी मिलने की तैयारी कर रहे हैं। जदयू के नेताओं का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं आगामी मॉनसून सत्र को लेकर पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए ये बैठकें हुई हैं।

हालांकि, भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश डरे हुए हैं क्योंकि राकांपा की तरह जदयू भी जल्ट टूटने वाली है। राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया कि जदयू राजद में विलय के करीब पहुंच चुकी है।

कुशवाहा ने कहा कि जदयू के कई नेताओं ने उनसे और भाजपा से संपर्क साधा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने बिहार में 40 में 39 सीट पर जीत दर्ज की थी। भाजपा ने 17, जदयू ने 16 और लोक जनशक्ति पार्टी ने 6 सीट पर जीत दर्ज की थी। 2022 में जदयू ने राज्य में भाजपा से गठबंधन तोड़कर राजद के साथ सरकार गठन कर लिया था।

First Published - July 2, 2023 | 11:52 PM IST

संबंधित पोस्ट