facebookmetapixel
दुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City!Aadhaar-PAN Linking: अभी तक नहीं किया लिंक? 1 जनवरी से आपका PAN कार्ड होगा बेकार!एक ही दिन में 19% तक उछले ये 4 दमदार शेयर, टेक्निकल चार्ट्स दे रहे 25% तक और तेजी का सिग्नलपेंशन में अब नहीं होगी गलती! सरकार ने जारी किए नए नियम, जानिए आपके लिए क्या बदलाPost Office Scheme: हर महीने ₹10,000 का निवेश, 10 साल में गारंटीड मिलेंगे ₹17 लाख; जानें स्कीम की डीटेल53% का शानदार अपसाइड दिखा सकता है ये Realty Stock, मोतीलाल ओसवाल बुलिश; कहा- खरीदेंSBI Q2 Results: भारत के सबसे बड़े बैंक SBI का मुनाफा 6% बढ़ा, शेयरों में तेजीTata Motors split: अब क्या करेंगे पैसिव फंड्स? बड़ा झटका या नया मौकाGroww IPO Day-1: दोपहर 2 बजे तक 36% सब्सक्राइब, रिटेल कोटा पूरा भरा; पैसे लगाएं या नहीं? GMP दे रहा खास संकेत₹9 का शेयर करेगा आपके पैसे डबल! Vodafone Idea में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नल

मोदी मंत्रिमंडल में 98.5% मंत्री हैं करोड़पति, ADR की रिपोर्ट में खुलासा

Modi Cabinet 2024: पेम्मासानी के बाद BJP के ज्योतिरादित्य सिंधिया की संपत्ति 424 करोड़ रुपये और जनता दल (सेक्युलर) के एचडी कुमारस्वामी की संपत्ति 217 करोड़ रुपये है।

Last Updated- June 11, 2024 | 2:35 PM IST
PM Modi's 1st cabinet meeting
Modi Cabinet 2024

Modi Cabinet 2024: मोदी 3.0 के तहत नई केंद्रीय मंत्रिपरिषद के 71 में से 70 (98.5 प्रतिशत) मंत्रियों के पास 1 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति है। इस बात का खुलासा मंगलवार को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) द्वारा जारी विश्लेषण में हुआ। 71 मंत्रियों में से छह ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है।
इसके अलावा, एडीआर के विश्लेषण के अनुसार, 71 मंत्रियों की औसत संपत्ति 107.94 करोड़ रुपये है।

जानें कौन है सबसे ज्यादा अमीर-

विश्लेषण के अनुसार, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के चंद्र शेखर पेम्मासानी (Chandra Sekhar Pemmasan) के पास सबसे अधिक घोषित संपत्ति है, जिसकी कुल मूल्य 5,705 करोड़ रुपये है। उन्हें ग्रामीण विकास और संचार राज्य मंत्री का कार्यभार दिया गया है।

पेम्मासानी के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की संपत्ति 424 करोड़ रुपये और जनता दल (सेक्युलर) के एचडी कुमारस्वामी की संपत्ति 217 करोड़ रुपये है।

सिंधिया, जो मोदी 2.0 में नागरिक उड्डयन मंत्री थे, अब देश के नए संचार मंत्री है। कुमारस्वामी को भारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है।
अन्य मंत्री जिनके पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, उनमें अश्विनी वैष्णव (रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, और सूचना और प्रसारण मंत्री); राव इंदरजीत सिंह (सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री, योजना मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री) और पीयूष गोयल (वाणिज्य और उद्योग मंत्री) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Narendra Modi 3.0 Cabinet: अश्विनी वैष्णव ने संभाली IT मंत्रालय की जिम्मेदारी, कहा- भारत मैन्युफैक्चरिंग में होगा लीडर

इन पर चल रहे आपराधिक मामले

ADR ने यह भी कहा कि 71 मंत्रियों में से 28 या 39 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें से 19 या 27 प्रतिशत ने गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है, जिनमें हत्या के प्रयास, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध आदि शामिल हैं।

कितनी महिला प्रतिनिधित्व?

इसने यह भी बताया कि कैबिनेट में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कम है। 71 मंत्रियों में से केवल 7 या लगभग 10 प्रतिशत महिला मंत्री हैं।

कितने पढ़े-लिखे हैं मोदी के मंत्री?

एडीआर ने कहा कि 11 या 15 प्रतिशत मंत्रियों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 12वीं कक्षा तक घोषित की है। 57 या 80 प्रतिशत मंत्रियों ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षिक योग्यता घोषित की है। मोदी 3.0 में 3 मंत्री डिप्लोमा होल्डर्स हैं।

यह भी पढ़ें: Modi Cabinet 2024: चिराग पासवान ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का कार्यभार संभाला

रविवार को नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद के साथ देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। सोमवार शाम को केंद्र ने मंत्रियों के विभागों की घोषणा की।

कम से कम एक दर्जन कैबिनेट मंत्रियों ने अपने विभागों को बरकरार रखा है, जिसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी और एस जयशंकर शामिल हैं।
कुछ नए मंत्रियों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (आवास और शहरी मामलों, और ऊर्जा), मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (कृषि और किसान कल्याण, और ग्रामीण विकास), और जेपी नड्डा (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, और रसायन और उर्वरक) शामिल हैं।

अधिकांश मंत्रियों ने मंगलवार सुबह अपने मंत्रालयों का कार्यभार संभाला।

First Published - June 11, 2024 | 2:35 PM IST

संबंधित पोस्ट