facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Narendra Modi 3.0 Cabinet: अश्विनी वैष्णव ने संभाली IT मंत्रालय की जिम्मेदारी, कहा- भारत मैन्युफैक्चरिंग में होगा लीडर

Modi 3.0 कैबिनेट में अश्विनी वैष्णव इलेक्ट्रॉनिक्स और IT के साथ-साथ रेलवे का प्रभार भी दिया गया है। उन्हें अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

Last Updated- June 11, 2024 | 1:15 PM IST
Ashwini Vaishnaw takes charge of IT Ministry, says India will lead in manufacturing Narendra Modi 3.0 Cabinet: अश्विनी वैष्णव ने संभाला IT मंत्रालय का कार्यभार, कहा- भारत मैन्युफैक्चरिंग में होगा लीडर

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार सुबह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। वैष्णव के साथ राज्य मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) भी इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन कम्प्लेक्स में मौजूद रहे।

वैष्णव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगली सरकार का फोकस युवाओं के लिए एक मजबूत नींव तैयार करने और सेमीकंडक्टर्स, टेलीकॉम और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर्स में भारत को लीडरशिप प्रदान करने पर होगा।

सेमीकंडक्टर, टेलीकम्युनिकेशन और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा जोर

उन्होंने कहा, ‘हम देश के युवाओं के लिए भविष्य की टेक्नोलॉजी में एक मजबूत नींव बनाना चाहते हैं… एक ऐसी नींव जो देश को न केवल दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने में सक्षम बनाएगी, बल्कि सेमीकंडक्टर्स, टेलीकम्युनिकशन्स और मैन्युफैक्चरिंग जैसी उभरती टेक्नोलॉजी में भी नेतृत्व करेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया पहल के माध्यम से लोगों के जीवन में बदलाव लाया है। खासकर यह बदलाव जन धन खाते और आधार जैसी पहलों के माध्यम से देखने को मिला है।

उन्होंने कहा, ‘देश ने तीसरी बार मोदी सरकार को आशीर्वाद दिया है और हम आगे चलकर हर आम नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम करेंगे।’

क्या-क्या है अश्विनी वैष्णव का पोर्टफोलियो

बता दें कि मोदी 3.0 (Modi 3.0) कैबिनेट में, वैष्णव इलेक्ट्रॉनिक्स और IT के साथ-साथ रेलवे का प्रभार भी संभालते रहेंगे। इसके अलावा, उन्हें अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय (information and broadcasting) की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल यानी मोदी 2.0 में इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्री के रूप में, देश ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग (ESM), डेटा प्राइवेसी, इंटरनेट रेगुलेशन, साइबर सिक्योरिटी, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे क्षेत्रों पर बढ़ते ध्यान के साथ काम किया है।

क्या है आगे का प्लान

आगे चलकर, IT मंत्रालय के कुछ प्रमुख एजेंडा स्थानीय मूल्य वर्धन (local value addition ) को बढ़ाना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर एक व्यापक फ्रेमवर्क तैयार करना, इंडिया AI मिशन को लागू करना और DPDPA के नियमों को लागू करना हो सकते हैं।

First Published - June 11, 2024 | 1:15 PM IST

संबंधित पोस्ट