facebookmetapixel
पीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचारOrkla India का IPO 29 अक्टूबर से खुलेगा, कीमत दायरा ₹695-730 प्रति शेयर और ₹1,667 करोड़ का OFSसोने में नौ सप्ताह की लगातार बढ़त टूटी, व्यापार तनाव में कमी के संकेतों के बीच कीमतों में गिरावटम्यूचुअल फंडों ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में निवेश पर लगी पाबंदी हटाईSEBI ने म्यूचुअल फंडों को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में निवेश से रोका, निवेशकों के लिए अनिश्चितता बढ़ीCredit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू की

Narendra Modi 3.0 Cabinet: अश्विनी वैष्णव ने संभाली IT मंत्रालय की जिम्मेदारी, कहा- भारत मैन्युफैक्चरिंग में होगा लीडर

Modi 3.0 कैबिनेट में अश्विनी वैष्णव इलेक्ट्रॉनिक्स और IT के साथ-साथ रेलवे का प्रभार भी दिया गया है। उन्हें अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

Last Updated- June 11, 2024 | 1:15 PM IST
Ashwini Vaishnaw takes charge of IT Ministry, says India will lead in manufacturing Narendra Modi 3.0 Cabinet: अश्विनी वैष्णव ने संभाला IT मंत्रालय का कार्यभार, कहा- भारत मैन्युफैक्चरिंग में होगा लीडर

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार सुबह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। वैष्णव के साथ राज्य मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) भी इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन कम्प्लेक्स में मौजूद रहे।

वैष्णव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगली सरकार का फोकस युवाओं के लिए एक मजबूत नींव तैयार करने और सेमीकंडक्टर्स, टेलीकॉम और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर्स में भारत को लीडरशिप प्रदान करने पर होगा।

सेमीकंडक्टर, टेलीकम्युनिकेशन और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा जोर

उन्होंने कहा, ‘हम देश के युवाओं के लिए भविष्य की टेक्नोलॉजी में एक मजबूत नींव बनाना चाहते हैं… एक ऐसी नींव जो देश को न केवल दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने में सक्षम बनाएगी, बल्कि सेमीकंडक्टर्स, टेलीकम्युनिकशन्स और मैन्युफैक्चरिंग जैसी उभरती टेक्नोलॉजी में भी नेतृत्व करेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया पहल के माध्यम से लोगों के जीवन में बदलाव लाया है। खासकर यह बदलाव जन धन खाते और आधार जैसी पहलों के माध्यम से देखने को मिला है।

उन्होंने कहा, ‘देश ने तीसरी बार मोदी सरकार को आशीर्वाद दिया है और हम आगे चलकर हर आम नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम करेंगे।’

क्या-क्या है अश्विनी वैष्णव का पोर्टफोलियो

बता दें कि मोदी 3.0 (Modi 3.0) कैबिनेट में, वैष्णव इलेक्ट्रॉनिक्स और IT के साथ-साथ रेलवे का प्रभार भी संभालते रहेंगे। इसके अलावा, उन्हें अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय (information and broadcasting) की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल यानी मोदी 2.0 में इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्री के रूप में, देश ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग (ESM), डेटा प्राइवेसी, इंटरनेट रेगुलेशन, साइबर सिक्योरिटी, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे क्षेत्रों पर बढ़ते ध्यान के साथ काम किया है।

क्या है आगे का प्लान

आगे चलकर, IT मंत्रालय के कुछ प्रमुख एजेंडा स्थानीय मूल्य वर्धन (local value addition ) को बढ़ाना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर एक व्यापक फ्रेमवर्क तैयार करना, इंडिया AI मिशन को लागू करना और DPDPA के नियमों को लागू करना हो सकते हैं।

First Published - June 11, 2024 | 1:15 PM IST

संबंधित पोस्ट