facebookmetapixel
नया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट

Narendra Modi 3.0 Cabinet: अश्विनी वैष्णव ने संभाली IT मंत्रालय की जिम्मेदारी, कहा- भारत मैन्युफैक्चरिंग में होगा लीडर

Modi 3.0 कैबिनेट में अश्विनी वैष्णव इलेक्ट्रॉनिक्स और IT के साथ-साथ रेलवे का प्रभार भी दिया गया है। उन्हें अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

Last Updated- June 11, 2024 | 1:15 PM IST
Ashwini Vaishnaw takes charge of IT Ministry, says India will lead in manufacturing Narendra Modi 3.0 Cabinet: अश्विनी वैष्णव ने संभाला IT मंत्रालय का कार्यभार, कहा- भारत मैन्युफैक्चरिंग में होगा लीडर

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार सुबह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। वैष्णव के साथ राज्य मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) भी इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन कम्प्लेक्स में मौजूद रहे।

वैष्णव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगली सरकार का फोकस युवाओं के लिए एक मजबूत नींव तैयार करने और सेमीकंडक्टर्स, टेलीकॉम और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर्स में भारत को लीडरशिप प्रदान करने पर होगा।

सेमीकंडक्टर, टेलीकम्युनिकेशन और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा जोर

उन्होंने कहा, ‘हम देश के युवाओं के लिए भविष्य की टेक्नोलॉजी में एक मजबूत नींव बनाना चाहते हैं… एक ऐसी नींव जो देश को न केवल दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने में सक्षम बनाएगी, बल्कि सेमीकंडक्टर्स, टेलीकम्युनिकशन्स और मैन्युफैक्चरिंग जैसी उभरती टेक्नोलॉजी में भी नेतृत्व करेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया पहल के माध्यम से लोगों के जीवन में बदलाव लाया है। खासकर यह बदलाव जन धन खाते और आधार जैसी पहलों के माध्यम से देखने को मिला है।

उन्होंने कहा, ‘देश ने तीसरी बार मोदी सरकार को आशीर्वाद दिया है और हम आगे चलकर हर आम नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम करेंगे।’

क्या-क्या है अश्विनी वैष्णव का पोर्टफोलियो

बता दें कि मोदी 3.0 (Modi 3.0) कैबिनेट में, वैष्णव इलेक्ट्रॉनिक्स और IT के साथ-साथ रेलवे का प्रभार भी संभालते रहेंगे। इसके अलावा, उन्हें अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय (information and broadcasting) की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल यानी मोदी 2.0 में इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्री के रूप में, देश ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग (ESM), डेटा प्राइवेसी, इंटरनेट रेगुलेशन, साइबर सिक्योरिटी, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे क्षेत्रों पर बढ़ते ध्यान के साथ काम किया है।

क्या है आगे का प्लान

आगे चलकर, IT मंत्रालय के कुछ प्रमुख एजेंडा स्थानीय मूल्य वर्धन (local value addition ) को बढ़ाना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर एक व्यापक फ्रेमवर्क तैयार करना, इंडिया AI मिशन को लागू करना और DPDPA के नियमों को लागू करना हो सकते हैं।

First Published - June 11, 2024 | 1:15 PM IST

संबंधित पोस्ट