facebookmetapixel
MCap: TCS के दम पर 8 बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में ₹1.94 ट्रिलियन की छलांगMarket Outlook: अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद और महंगाई डेटा से तय होगी शेयर बाजार की चालअब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, UPI पेमेंट भी होगा तुरंत; जानें इस नए खास फीचर के बारे मेंDiwali Shopping: त्योहारों की खरीदारी? SBI के ये कार्ड देंगे बचत, कैशबैक और रिवॉर्ड्स; जानें डीटेल्सPakistan-Afghanistan War: पाक-अफगान सीमा पर फायरिंग से तनाव बढ़ा, कई चौकियां तबाहTata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?

यूनिवर्सल बैंक बनने की तत्काल जरूरत नहीं, कम से कम दो वर्ष का समय लगेगा- भास्कर बाबू रामचंद्रन

सर्वोदय स्मॉल फाइनैंस बैंक का यदि वित्त वर्ष 25 में सकल व शुद्ध एनपीए क्रमश: 3 फीसदी और 1 फीसदी से कम रहता है तो वह यूनिवर्सल बैंक में परिवर्तित होने के योग्य हो जाएगा।

Last Updated- May 19, 2024 | 10:17 PM IST
यूनिवर्सल बैंक बनने की तत्काल जरूरत नहीं, कम से कम दो वर्ष का समय लगेगा- भास्कर बाबू रामचंद्रन, No immediate requirement to become a universal bank: Suryoday SFB MD & CEO
Baskar Babu Ramachandran, MD & CEO Of Suryoday SFB

सर्वोदय स्मॉल फाइनैंस बैंक का यदि वित्त वर्ष 25 में सकल व शुद्ध एनपीए क्रमश: 3 फीसदी और 1 फीसदी से कम रहता है तो वह यूनिवर्सल बैंक में परिवर्तित होने के योग्य हो जाएगा। सर्वोदय एसएफबी के एमडी व सीईओ भास्कर बाबू रामचंद्रन ने मनोजित साहा को साक्षात्कार में बताया कि इस ऋणदाता को यूनिवर्सल बैंक बनने में कम से कम दो वर्ष का समय लगेगा। पेश हैं संपादित अंश:

आप स्वैच्छिक कन्वर्जन के जरिये यूनिवर्सल बैंक बनाने के भारतीय रिजर्व बैंक के हाल के मानदंडों को कैसे देखते हैं?

यह एक रोडमैप देता है। इसमें यह स्पष्ट उजागर है कि एसएफबी को यूनिवर्सल बैंक में परिवर्तित करने के लिए क्या करना होगा। लिहाजा जो महत्वाकांक्षी हैं, वे यूनिवर्सल बैंक बन सकते हैं।

क्या सर्वोदय एसएफबी इस बदलाव के लिए आवेदन करेगा?

हमने दिशानिर्देश जारी होने से पूर्व ही स्पष्ट कर दिया था कि यूनिवर्सल बैंक के लिए कोई जल्दबाजी नहीं है। हमें वित्तीय समावेशन के लिए आकार व छोटे वित्त बैंक के रूप में लंबा रास्ता तय करना है। हमें प्राथमिक क्षेत्र को 75 फीसदी ऋण मुहैया कराने के अलावा एसएफबी के रूप में खामी नजर नहीं आती है और अभी लक्ष्य को कहीं अधिक हासिल कर चुके हैं।

यह अधिक से अधिक पीएसएल नहीं बेचने से आय के अवसर का नुकसान है। हमें नाम में बदलाव के अलावा यूनिवर्सल बैंक बनने की फौरन जरूरत नहीं दिखती। अभी जो रोडमैप दिया गया है, वह अहम है। हम मानते हैं कि यह हमें तीन वर्षों में स्पष्टता दे देगा कि हमें क्या करना है, नियामक का एसएफबी को यूनिवर्सल बैंक में परिवर्तित करने पर क्या नजरिया है।

अभी सर्वोदय बदलाव के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं है। वित्त वर्ष 25 में योग्य बनने के लिए बैंक को सकल व शुद्ध एनपीए के अनुपात को क्रमश 3 प्रतिशत व 1 प्रतिशत से कम किए जाने की जरूरत है। आपको कितना भरोसा है कि वित्त वर्ष 25 के अंत तक सर्वोदय योग्य हो पाएगा?

हमारा यह अनुमान है कि हम इसे बेहतर कर सकते हैं। हम 2024-25 के अंत तक आवेदन करने के योग्य हो जाएंगे, लेकिन हम वित्त वर्ष 26 में भी आवेदन करने की योजना नहीं बना रहे हैं। हम कम से कम अगले दो साल के लिए गंभीरता से नहीं सोच रहे हैं। यह पर्याप्त समय है।

सर्वोदय की लोन बुक 8,700 करोड़ रुपये है। माइक्रो लोन बुक कितनी है?

करीब 5000 करोड़ एमएफआई बुक है। अभी एमएफआई बुक का करीब 80 फीसदी सीजीएफएमयू द्वारा कवर किया गया है।

आप सुरक्षित और असुरक्षित ऋण के किस आदर्श संतुलन को हासिल करना चाह रहे हैं?

50:50 आदर्श होगा। हमें उम्मीद है कि डेढ़ साल में ऐसा हो जाएगा।

First Published - May 19, 2024 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट