facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

Tata Capital की जोखिम संभालने की क्षमता अगले दो सालों में बेहतर होने की उम्मीद

Tata Capital का लक्ष्य 80% से अधिक बिजनेस रिटेल और MSME क्षेत्रों में करना

Last Updated- February 19, 2024 | 3:44 PM IST
Tata Capital will seek approval from shareholders on deals related to Tata Steel, Tata Steel के साथ संबंधित सौदों पर शेयरधारकों से मंजूरी लेगी टाटा कैपिटल

S&P ग्लोबल रेटिंग्स को उम्मीद है कि Tata Capital का रिस्क-एडजस्टेड कैपिटल रेशियो मार्च 2023 में 8.0% से बढ़कर अगले दो सालों में लगभग 10% हो जाएगा। दूसरों शब्दों में कहें तो S&P ग्लोबल रेटिंग्स के अनुसार, Tata Capital की जोखिम संभालने की क्षमता अगले दो सालों में बेहतर होने की उम्मीद है।

रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा, औसत से ज्यादा लोन वृद्धि होने के बावजूद Tata Capitalकी वित्तीय ताकत ठोस दिख रही है। आने वाले समय में भी टाटा समूह निवेश करना जारी रखेगा, साथ ही 2025 के लिए उनकी एक IPO की योजना है, और Tata Capitalअन्य कंपनियों में भी निवेश कर रही है।

एसएंडपी ग्लोबल ने Tata Capital को दी रेटिंग

भारतीय रिज़र्व बैंक चाहता है कि सितंबर 2025 तक बड़ी वित्तीय कंपनियां भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर हों। एसएंडपी ग्लोबल ने Tata Capital को लंबी अवधि के लिए “BBB-” और अल्पकालिक ऋण के लिए “A-3” रेटिंग दी है। रेटिंग एजेंसी को लगता है कि Tata Capital अपने प्रमोटर (Tata group) से जुड़े होने के कारण अच्छा प्रदर्शन करेगी और उन्हें उम्मीद है कि कंपनी अगले दो सालों तक वित्तीय रूप से मजबूत रहेगी और उसके पास अच्छी संपत्ति होगी।

एक बड़े समूह का हिस्सा होने से Tata Capital को तेजी से बढ़ने और प्रसिद्ध होने में मदद मिली है। वे टाटा समूह की कंपनियों के सप्लायर को ऋण देते हैं।

Also Read: Non-Ulip policies: पत्नी-बच्चों का नॉन यूलिप बीमा कराएं, ज्यादा टैक्स बचाएं

Tata Capital को Tata ग्रुप से जुड़ा होने का मिल रहा फायदा

चूंकि, Tata Capital टाटा समूह से जुड़ा हुआ है, इसका बैंकों के साथ मजबूत संबंध है और यह अन्य कंपनियों की तुलना में अच्छी दरों पर पूंजी बाजार से आसानी से पैसा प्राप्त कर सकता है। वे उद्योग के औसत 3% की तुलना में ऋण लेने के लिए कमर्शियल पेपर (उनके कुल ऋण का लगभग 8%) पर अधिक भरोसा करते हैं।

S&P ग्लोबल ने कहा, Tata Capital भारत की टॉप 10 वित्त कंपनियों में से एक है, लेकिन उसकी कुल बाजार हिस्सेदारी छोटी है, लगभग 0.6-0.7%। उनके पास एक विविध लोन पोर्टफोलियो है, जो ज्यादातर रिटेल एसेट क्लास पर केंद्रित है। S&P ग्लोबल का कहना है कि Tata Capital की संपत्ति अच्छी स्थिति में है और आगे में भी ऐसी ही स्थिति में रहने की उम्मीद है। 30 सितंबर, 2023 तक उनके केवल 1.6% ऋण का भुगतान नहीं किया जा रहा था, जो उद्योग की अन्य कंपनियों के समान है।

Tata Capital मुख्य रूप से रिटेल और छोटे से मध्यम आकार के बिजनेस जैसे जोखिम भरे लेकिन संभावित लाभदायक क्षेत्रों में काम करती है। वे विशेष रूप से पर्सनल लोन और किफायती आवास जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हैं। उनका लक्ष्य 80% से अधिक बिजनेस इन्हीं क्षेत्रों में करना है। इसके अतिरिक्त, अन्य समान वित्त कंपनियों की तुलना में उनका बड़ी कंपनियों के साथ ज्यादा लेनदेन होता है।

First Published - February 19, 2024 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट