facebookmetapixel
Republic Day 2026: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की Republic Day 2026 Live: वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि… परेड शुरू हुईStock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार

छोटे शहरों में बिकीं 62% नई हेल्थ बीमा पॉलिसियां, महानगरों को पछाड़ा

जागरूकता बढ़ने, आसान डिजिटल पहुंच और खरीदने की क्षमता बढ़ने के कारण यह बदलाव आया है। बीमा एग्रीगेटर ने कहा कि महानगरों के बाहर पहली बार बीमा खरीदने वाले खरीदार बढ़ रहे हैं

Last Updated- December 11, 2025 | 10:25 PM IST
health insurance

पॉलिसीबाजार की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 में अब तक बिकी सभी नई स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों में करीब 62 प्रतिशत पॉलिसियां छोटे, कस्बाई इलाकों व ग्रामीण इलाकों में बिकी हैं। इन इलाकों में ग्राहकों द्वारा स्वीकार की गई बीमित राशि में भी बढ़ोतरी हुई है।

टियर-2 शहरों में 10 से 14 लाख रुपये का बीमा खरीदने वाले लोगों की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 26 में बढ़कर 47 प्रतिशत हो गई है, जो वित्त वर्ष 22 में 27 प्रतिशत थी। वहीं टियर-3 शहरों में इस दौरान हिस्सेदारी 24 प्रतिशत से बढ़कर 49 प्रतिशत हो गई है।

भारत के टियर-2, टियर-3 और ग्रामीण इलाके अब महानगरों को पीछे छोड़ रहे हैं और स्वास्थ्य बीमा की मांग के प्राथमिक केंद्र बनकर उभर रहे हैं। पॉलिसीबाजार के आंकड़ों से पता चलता है कि टियर-2 और टियर-3 शहरों की स्वास्थ्य बीमा खरीद में हिस्सेदारी वित्त वर्ष 22 में क्रमशः 23 प्रतिशत और 31 प्रतिशत थी, जो वित्त वर्ष 26 में क्रमशः 24 प्रतिशत और 38 प्रतिशत हो गई। इस बीच टियर-1 की हिस्सेदारी घटकर 38 प्रतिशत रह गई, जो वित्त वर्ष 22 में 46 प्रतिशत थी।

जागरूकता बढ़ने, आसान डिजिटल पहुंच और खरीदने की क्षमता बढ़ने के कारण यह बदलाव आया है। बीमा एग्रीगेटर ने कहा कि महानगरों के बाहर पहली बार बीमा खरीदने वाले खरीदार बढ़ रहे हैं।

First Published - December 11, 2025 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट