facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

Tata Capital-Tata Motors Merger: RBI ने दी विलय को मंजूरी, बनेगी 12वीं सबसे बड़ी NBFC; लिस्टिंग का भी प्लान

Tata Capital-Tata Motors Merger: RBI की मंजूरी इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अहम है। इसके साथ ही, विलय के बाद कंपनी को सितंबर 2025 तक शेयर बाजार में लिस्ट होना है।

Last Updated- October 14, 2024 | 10:46 PM IST
deal

Tata Capital-Tata Motors Merger: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने टाटा ग्रुप की अनलिस्टेड कंपनी टाटा कैपिटल और टाटा मोटर्स फाइनेंस के विलय को मंजूरी दे दी है। इस मर्जर के बाद भारत की 12वीं सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के बनने का रास्ता साफ हो गया है।

कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, RBI ने इस महीने की शुरुआत में दोनों कंपनियों को “नो-ऑब्जेक्शन” (NOC) भेजी थी। इस विलय के तहत, टाटा कैपिटल अपने इक्विटी शेयर टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड (TMFL) के शेयरधारकों को जारी करेगी। विलय के बाद बनी एंटिटी में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 4.7 प्रतिशत हो जाएगी।

CCI ने पहले ही दे दी थी मंजूरी, शेयर बाजार में लिस्टिंग है जरूरी

सितंबर में प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने भी इस विलय को मंजूरी दी थी। कानूनी सूत्रों के अनुसार, RBI की मंजूरी इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अहम है। इसके साथ ही, विलय के बाद कंपनी को सितंबर 2025 तक शेयर बाजार में लिस्ट होना है। गौरतलब है कि RBI ने पहले ही निर्देश दिया था कि सभी अपर लेयर वाली NBFC को शेयर बाजार में लिस्ट होना जरूरी है।

31 मार्च, 2024 तक, टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस, टाटा कैपिटल के 92.83 प्रतिशत इक्विटी शेयरों की मालिक है। बाकी बची हिस्सेदारी अन्य टाटा ग्रुप की कंपनियों और ट्रस्टों के पास है।

क्या है मर्जर का उद्देश्य

इस विलय के जरिये, टाटा कैपिटल का उद्देश्य कमर्शियल वाहन और पैसेंजर कार फाइनेंसिंग के तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में नए ग्राहकों को आकर्षित करना है। कंपनी अपने डिजिटल ऑफरिंग के साथ ग्राहक सेवा को बेहतर बनाने और कर्मचारियों के लिए नए विकास के अवसर प्रदान करने की योजना बना रही है।

पिछले पांच वर्षों में, टाटा संस ने टाटा कैपिटल में कुल 6,097 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे समूह के लोन बिजनेस को मजबूत करने और इसे रिटेल फोकस्ड फाइनेंशियल सर्विस फर्म में बदलने की प्रतिबद्धता जाहिर होती है। इसके अलावा, टाटा कैपिटल टाटा ग्रुप के विभिन्न सहयोगियों, सप्लायर्स, वेंडर्स और डीलरों की वित्तीय जरूरतों को भी पूरा कर रही है।

TACO में भी हिस्सेदारी बढ़ाएगी टाटा संस

टाटा संस, टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स (TACO) में 2,122 करोड़ रुपये में 12.65 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने की भी योजना बना रही है। इससे कंपनी का कुल इक्विटी वैल्यूएशन 16,800 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।

वर्तमान में टाटा संस की TACO में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि टाटा मोटर्स की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। TACO एक ऑटो कंपोनेंट्स निर्माता कंपनी है।

First Published - October 14, 2024 | 7:39 PM IST

संबंधित पोस्ट