facebookmetapixel
सेना दिवस: भैरव बटालियन ने जीता लोगों का दिल, ब्रह्मोस मिसाइल ने दिखाई अपनी ताकतX ने AI चैटबॉट ग्रोक से महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीरों पर लगाया बैन, पेड यूजर्स तक सीमित किया कंटेंट क्रिएशनI-PAC दफ्तर की तलाशी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: ED की याचिका पर बंगाल सरकार से जवाब, FIR पर रोकवै​श्विक वृद्धि के लिए हमारी रणनीति को रफ्तार दे रहा भारत, 2026 में IPO और M&A बाजार रहेगा मजबूत27 जनवरी को भारत-ईयू एफटीए पर बड़ा ऐलान संभव, दिल्ली शिखर सम्मेलन में तय होगी समझौते की रूपरेखासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: टाइगर ग्लोबल को टैक्स में राहत नहीं, मॉरीशस स्ट्रक्चर फेलएशिया प्राइवेट क्रेडिट स्ट्रैटिजी के लिए KKR ने जुटाए 2.5 अरब डॉलर, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ीचीन के कदम से देसी प्लास्टिक पाइप कंपनियों को दम, पिछले एक साल में शेयर 23% टूटेसेबी लाएगा म्युचुअल फंड वर्गीकरण में बड़ा बदलाव, पोर्टफोलियो ओवरलैप पर कसेगी लगामRIL Q3FY26 results preview: रिटेल की सुस्ती की भरपाई करेगा एनर्जी बिजनेस, जियो बनेगा कमाई का मजबूत सहारा

अच्छा माहौल, बिक्री वृद्धि की आस; बैंकों में कारोबार बढ़ाने पर जोर

टीम लीज सर्विसेज के आंकड़ों के अनुसार बैंकों ने बीते छह महीनों में सेल्स स्टाफ की भर्ती में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

Last Updated- January 07, 2026 | 8:50 AM IST
banking laws

बैंकों में सेल्स स्टाफ की नियुक्तियों में उछाल आ गई है। उद्योग के विशेषज्ञों के अनुसार बैंकों ने कारोबारी वृद्धि में उछाल और कारोबारी सुगमता बेहतर करने के नियामकीय इंतजामों के कारण आवास, वाहन और स्वर्ण ऋण के सुरक्षित खंडों में अधिक सेल्स स्टाफ की नियुक्तियां की हैं जबकि रिकवरी खंड में कम नियुक्तियां हुई हैं।

टीम लीज सर्विसेज के आंकड़ों के अनुसार बैंकों ने बीते छह महीनों में सेल्स स्टाफ की भर्ती में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। यह सतर्क भर्ती माहौल से बदलाव का प्रतीक है। दरअसल, बैंकों ने नियामकीय बदलाव और लागत पुन: गणना के कारण सेल्स स्टाफ की अधिक भर्ती की है।

टीमलीज सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालासुब्रमण्यन ए ने बताया, ‘मझोले निजी बैंकों और एनबीएफसी में भर्ती काफी अधिक है। ये मझोले व छोटे शहरों में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए आक्रामक रूप से अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं। हालांक बड़े निजी बैंकों ने प्रौद्योगिकी-आधारित उत्पादकता और लागत अनुकूलन पर केंद्रित संतुलित दृष्टिकोण अपनाया है। मझोले बैंक नए ऋण उत्पादों और स्थानीय स्तर पर संचालन बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से अपनी फ्रंटलाइन उपस्थिति बढ़ा रहे हैं।’

केंद्रीय बैंक की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने दिसंबर में नीति रीपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती की थी। वर्ष 2025 में नीति रीपो रेट में कुल 125 आधार अंक की कटौती की गई थी। बैंकरों को उम्मीद है कि निधि लाभ की कम लागत शुरू हो जाएगी, जो विकास के सहायक आंकड़ों के साथ मिलकर व्यवसाय में वृद्धि को बढ़ावा देगी। यह आगे मजबूत वर्ष का संकेत देगी।

निजी क्षेत्र के बैंकर ने कहा, ‘ऋणदाताओं के लिए भर्ती रणनीतियों के संदर्भ में भर्ती अब संग्रह की तुलना में व्यवसाय पक्ष पर अधिक केंद्रित है।’ उन्होंने कहा, ‘नए दबाव कम हो गए हैं। कारण यह है कि निधियों की कम लागत का लाभ कुछ अंतराल के साथ शुरू हो रहा है । इन लाभों के 2026 तक बढ़ने की उम्मीद है।’

First Published - January 7, 2026 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट