facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Q4FY24 Results: IIFL Finance का 6 फीसदी कम हुआ नेट मुनाफा, गोल्ड लोन बुक में QoQ आई गिरावट

FY24 में, IIFL Finance का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 1,974.2 करोड़ रुपये हो गया, जो FY23 में 1,607.5 करोड़ रुपये था।

Last Updated- June 16, 2024 | 7:30 PM IST
RBI lifts ban on gold loan business; IIFL Finance shares hit high, rose more than 7% RBI ने गोल्ड लोन बिजनेस से हटाया बैन; IIFL Finance के शेयरों ने भरा फरार्टा, 7% से ज्यादा चढ़े

IIFL फाइनेंस लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ (consolidated net profit) सालाना आधार पर (YoY) 6 फीसदी घटकर मार्च 2024 (Q4FY24) में 430.6 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यानी Q4FY23 में इसका कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा 457.6 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुनाफे में आई गिरावट उच्च प्रावधानों और फेयर वैल्यू परिवर्तनों के कारण हुई।

कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (नेट इंट्रेस्ट इनकम/ NII) YoY 28 फीसदी बढ़कर Q4FY24 में 1,121 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 872.7 करोड़ रुपये थी। लोन घाटा और प्रावधान Q4Fy24 में 13 फीसदी बढ़कर 235.6 करोड़ रुपये हो गया, जो Q4Fy23 में 208.3 करोड़ रुपये था। Q4Fy24 में उचित मूल्य परिवर्तन पर घाटा (losses on fair value changes) 200.4 करोड़ रुपये था, जबकि Q4Fy23 में 42 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

FY24 में, कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 1,974.2 करोड़ रुपये हो गया, जो FY23 में 1,607.5 करोड़ रुपये था। FY24 में इसकी NII वर्ष दर वर्ष 38 फीसदी बढ़कर 4,153.8 करोड़ रुपये हो गई।

यह भी पढ़ें: IT Jobs: आधी से भी ज्यादा घटी आईटी सेक्टर में फ्रेशर्स की हायरिंग, दो दशकों में सबसे कम हुई भर्ती

IIFL फाइनेंस के फाउंडर और प्रबंध निदेशक (MD), निर्मल जैन ने एक बयान में कहा, ‘नए गोल्ड लोन पर बैन लगाने वाली RBI की कार्रवाई ने पिछले तिमाही में हमारे बिजनेस को काफी प्रभावित किया है और वर्तमान तिमाही में भी यह जारी है।’

जैन ने आगे कहा, ‘कंपनी ने इस अवसर का उपयोग हमारे कंप्लायंस, कंट्रोल और ऑपरेशन को बढ़ाने के लिए किया है। हमें भरोसा है कि हमने सभी नियामकीय जरूरतों का पूरी तरह से पालन किया है और कमियों को दूर किया।’

गोल्ड लोन व्यवसाय की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़ीं और मार्च 2024 के अंत में तिमाही आधार पर (QoQ) 5 प्रतिशत घटकर 23,354 करोड़ रुपये रह गईं। दिसंबर 2023 में गोल्ड AUM 24,692 करोड़ रुपये था।

गोल्ड, हाउसिंग, माइक्रो-फाइनेंस आदि सहित इसका कुल AUM मार्च 2024 के अंत में YoY 22 प्रतिशत बढ़कर 78,960 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स (non-convertible debentures) की प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

मार्च 31, 2024 तक इसका सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (GNPA) 2.3 प्रतिशत थी, जो वर्ष दर वर्ष 48 बेसिस पॉइंट्स बढ़ी और नेट NPAs 1.2 प्रतिशत थी, जो सालाना आधार पर 11 बेसिस पॉइंट्स बढ़ी।

मार्च 31, 2024 तक इसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CAR) 19.7 प्रतिशत था, जो न्यूनतम नियामक आवश्यकता 15 प्रतिशत के मुकाबले था।

First Published - June 16, 2024 | 7:30 PM IST

संबंधित पोस्ट