facebookmetapixel
विश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ानएयरपोर्ट फ्रेमवर्क को उड़ान से पहले झटकाOctober Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातें

PAN Allocation: महामारी के बाद 5 लाख ट्रस्टों ने लिए पैन कार्ड

पिछले छह वर्षों में ट्रस्टों की संख्या में 56% का इजाफा, निजी और धर्मादा ट्रस्टों में वृद्धि

Last Updated- May 07, 2025 | 10:54 PM IST
PAN 2.0

कोविड वैश्विक महामारी से अब तक यानी मार्च 2019 से मार्च 2025 के बीच करीब 5 लाख ट्रस्टों को स्थायी खाता संख्या (पैन) आवंटित की गई है। आयकर विभाग द्वारा अप्रैल की शुरुआत में जारी आंकड़ों से पता चलता है कि पैन आवंटन वाले ट्रस्टों की संख्या 2019 में 8,47,834 थी जो 56 फीसदी बढ़कर मार्च 2025 तक 13 लाख हो गई है।

पैन के लिए ट्रस्टों का पंजीकरण राष्ट्रीय और राज्य दोनों स्तरों पर होता है। इसका मतलब यह हुआ कि कंपनियों के विपरीत ट्रस्टों की स्थापना के बारे में केंद्रीकृत आंकड़े सीमित होते हैं। पैन आवंटित होने से इस क्षेत्र में गतिविधियों का संकेत मिलता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि कर अनुपालन संबंधी आवश्यकताएं, कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) मद में खर्च और धनाढ्य व्यक्तियों एवं परिवारों द्वारा उत्तराधिकार एवं कर नियोजन के लिए ट्रस्ट स्थापित किए जाने के कारण पैन कार्ड आंकड़ों में ट्रस्ट की मौजूदगी बढ़ रही है।

डेलॉयट इंडिया के पार्टनर पंकज बागरी ने कहा, ‘ट्रस्टों में सार्वजनिक धर्मादा ट्रस्टों के अलावा निजी ट्रस्ट भी शामिल होते हैं। जहां तक धर्मादा ट्रस्टों का सवाल है तो पिछले एक दशक के दौरान पैन कार्ड हासिल करने वालों की तादाद बढ़ी है। भारत में सामाजिक मद के खर्च बढ़ने के कारण नए ट्रस्ट पंजीकृत हो रहे हैं। इसे मुख्य तौर पर अनिवार्य सीएसआर कानून और सीएसआर परियोजना के लिए पात्र ट्रस्टों के पंजीकरण से रफ्तार मिल रही है। जहां तक निजी ट्रस्टों की बात है तो भारत में कारोबारी घरानों द्वारा उत्तराधिकार योजना बनाए जाने और संपत्ति प्रबंधन में तेजी के कारण इसमें वृद्धि दिख रही है।’

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ की मैनेजिंग पार्टनर एवं प्रमुख (ट्रस्ट एवं एस्टेट नियोजन) नेहा पाठक ने कहा, ‘हम रोजाना इस संबंध में पूछताछ देख रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ट्रस्ट स्थापित करने के आवेदन में महामारी पूर्व अवधि के मुकाबले 100 फीसदी की वृद्धि हुई है। परिसंपत्तियों और उत्तराधिकार के प्रबंधन के लिए ट्रस्ट स्थापित करने का चलन बढ़ गया है। पुराने कारोबारी घरानों के अलावा अब यह स्टार्टअप के संस्थापकों और मझोले आकार वाली कंपनियों के बीच भी लोकप्रिय हो रहा है।

पाठक ने कहा, ‘लोग अब वैवाहिक विवादों के अलावा परिवार के सदस्यों के बीच विवादों के बारे में भी काफी चिंतित रहने लगे हैं।’ ट्रस्ट के कारण संपत्तियों का हस्तांतरण भी आसान हो जाता है क्योंकि यह वसीयत को प्रभावी बनाने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच के लिए प्रोबेट याचिका की आवश्यकता जैसी जरूरतों को खत्म कर देता है।

विदेशी फंडिंग के सख्त नियमों के कारण पुरानी धर्मादा संस्थाएं अब ट्रस्टों का संभवत: कम उपयेग करती हैं, लेकिन धनाढ्य व्यक्तियों ने नए ट्रस्टों को रफ्तार दी है। कर आंकड़ों में दिखने वाली संस्थाओं की तादाद आगे और बढ़ सकती हैं।

First Published - May 7, 2025 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट