facebookmetapixel
Economic Survey 2026: 10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?

नीतिगत दर में कटौती की बात करना जल्दबाजी: रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास

घरेलू दर निर्धारित करने वाले पैनल ने फरवरी 2023 के बाद से रीपो दर को 6.50 पर यथावत रखा है। उन्होंने बताया कि महंगाई के सुस्त होने की दर सुस्त है।

Last Updated- July 11, 2024 | 9:37 PM IST
डिजिटलीकरण से वित्त व्यवस्था में आ रही क्रांति, आम लोगों तक किफायती सेवाओं की पहुंच हो रही बेहतरDigitalization is bringing revolution in the financial system, the common people are getting better access to affordable services

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि महंगाई करीब पांच प्रतिशत के इर्द-गिर्द रहने के कारण ब्याज दर में कटौती पर कोई भी बातचीत जल्दबाजी है। दास ने कहा कि वह भविष्य के लिए कोई अग्रिम अनुमान देना चाहेंगे ताकि बाजार के नामचीन खिलाड़ी, साझेदार और बोर्ड के अन्य सदस्य कोई गलत गाड़ी नहीं पकड़ लें।

उन्होंने टीवी 18 को दिए साक्षात्कार में कहा ‘महंगाई का अंतिम आंकड़ा 4.7 प्रतिशत (मई)है। जून की महंगाई का आंकड़ा कल (शुक्रवार) जारी होने की उम्मीद है। विभिन्न वॉयर सर्विसिज के के सर्वेक्षणों के अनुसार यह 5 प्रतिशत के करीब हो सकती है (जून)। लिहाजा जब हम पांच प्रतिशत पर हैं और हमारा लक्ष्य 4 प्रतिशत है। मुझे लगता है कि ऐसी स्थिति में ब्याज दर में कटौती पर बात करना जल्दबाजी है।’

घरेलू दर निर्धारित करने वाले पैनल ने फरवरी 2023 के बाद से रीपो दर को 6.50 पर यथावत रखा है। उन्होंने बताया कि महंगाई के सुस्त होने की दर सुस्त है और ऐसे में रुख में कोई भी बदलाव जल्दबाजी है।

उन्होंने कहा, ‘विचित्र ढंग की घटनाओं जैसे मॉनसून की बाढ़ या मौसम संबंधित घटनाएं स्थितियों को बदल सकती है। सब्जियों के दाम बढ़ सकते हैं। लिहाजा ऐसे में हम पांच प्रतिशत के करीब हैं। अगर हम महंगाई के 4 प्रतिशत के लक्ष्य को जल्दी हासिल करना चाहते हैं तो मौद्रिक नीति सख्त होनी चाहिए। इसे अधिक सख्त होना भी चाहिए। यह कहीं अधिक प्रतिबंधात्मक होनी चाहिए। लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। इसका कारण यह है कि हम विकास और महंगाई में संतुलन चाहते हैं।’

आरबीआई की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति में से दो सदस्यों ने बीते माह नीतिगत दरों में कटौती के समर्थन में मत दिया था। इन सदस्यों का तर्क यह था कि सख्त नीति से आर्थिक विकास बाधित भी हो सकता है।

First Published - July 11, 2024 | 9:37 PM IST

संबंधित पोस्ट