HDFC Life Q4 FY24 results: भारत की जनरल इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) ने आज यानी 18 अप्रैल को वित्त वर्ष 24 को चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसने सालाना आधार पर (YoY) 15 फीसदी का नेट मुनाफा (net profit) दर्ज किया है। वित्त वर्ष 24 में कंपनी ने 1,569 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 1,360 करोड़ रुपये था।
तिमाही आंकड़ा देखा जाए तो वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही (Q4FY24) में HDFC Life Insurance ने 411 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जो कि पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) के 358 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.8 फीसदी ज्यादा है।
एक्सचेंजों को दिए बयान में कंपनी ने कहा कि उसका बिजनेस मार्जिन 26.3 फीसदी है। नए बिजनेस की वैल्यू 3,501 करोड़ रुपये है जो कि 14 फीसदी के साथ 2 साल की सालाना चक्रवृद्धि (CAGR) बढ़ोतरी है ।
कंपनी की एंबेडेड वैल्यू (embedded value) 47,468 करोड़ रुपये है, जबकि एंबेडेड वैल्यू पर ऑपरेटिंग रिटर्न 17.5 फीसदी है।
कंपनी की सॉल्वेंसी में गिरावट देखने को मिली है। FY24 में सॉल्वेंसी 187% पर बनी हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि (FY23) में यह 203 फीसदी थी।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 24 में कंपनी की प्रीमियम से कुल आय यानी टोटल प्रीमियम 63,076 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले के वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 23 में कंपनी ने 57,533 करोड़ रुपये की प्रीमियम से नेट आय दर्ज की थी। ऐसे में पिछले साल के मुकाबले कंपनी की प्रीमियम से नेट आय 10 फीसदी ज्यादा है।
मार्च तिमाही (Q4FY24) की बात करें तो इसकी प्रीमियम से नेट आय 20,488 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में यह 19,426 करोड़ रुपये रही। इस लिहाज से देखा जाए तो कंपनी की प्रीमियम से नेट आय में 5.4 फीसदी का इजाफा हुआ है।
कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2,92,220 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो कि FY23 के 2,38,782 करोड़ रुपये के मुकाबले 22 फीसदी ज्यादा है।
कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि वह FY24 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर के लिए 2 रुपये का डिविडेंड देगी। 15 जुलाई, 2024 को होने वाली 24वीं सालामा आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। HDFC Life ने कहा कि फाइनल डिविडेंड के लिए एलिजिबल शेयरहोल्डर्स तय करने की रिकॉर्ड डेट 21 जून 2024 होगी। डिविडेंड का भुगतान 20 जुलाई या उसके बाद किया जा सकता है।
शेयरों में उछाल
BSE पर आज HDFC Life के शेयरों में 0.57 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इंश्योरेंस कंपनी के शेयर आज 607.90 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 623.60 के हाई और 617.10 के लो लेवल तक गए थे।