facebookmetapixel
FY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

Air India Crash: यात्रियों को मिलेगा मुआवजा, पायलट की गलती से बीमा क्लेम पर नहीं पड़ेगा कोई असर

विशेषज्ञों ने बताया कि एयर इंडिया हादसे में पायलट की गलती साबित होने पर भी बीमा क्लेम प्रभावित नहीं होगा; सभी पीड़ितों को मॉन्ट्रियल कन्वेंशन के तहत मुआवजा मिलेगा।

Last Updated- July 13, 2025 | 9:54 PM IST
Ahmedabad crash
हादसे के बाद घटनास्थल का दृश्य | फोटो: PTI

पिछले महीने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा की गई शुरुआती जांच में इस घटना को स्पष्ट रूप से पायलट की गलती नहीं बताया गया, लेकिन बीमा उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह हादसा पायलट की गलती से भी हुआ, तो भी इससे बीमा दावों के भुगतान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उनका कहना है कि चाहे कारण पायलट की गलती हो या किसी अन्य प्रकार की प्रणालीगत विफलता, पीड़ित मुआवजा पाने के हकदार बने रहेंगे। एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइन 12 जून को अहमदाबाद में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 260 से अ​धिक लोग मारे गए थे। इस दुर्घटना में केवल एक ही यात्री जीवित बचा था।

एक बीमा ब्रोकर ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बात करते हुए कहा, ‘बीमा राशि एयरलाइन को चुकानी होगी, क्योंकि अगर दुर्घटना पायलट की गलती से हुई हो तो भी वह पॉलिसी में कवर है। परिस्थिति चाहे जो भी हो, बीमा राशि चुकानी ही होगी। इसके अलावा, कुछ पीड़ितों ने बेहतर मुआवजा पाने के लिए ब्रिटेन की एक लॉ फर्म से बात की है।’

बीमा भुगतान में बदलाव का एकमात्र मामला तब बन सकता है जब एयर इंडिया के प्रबंधन को दुर्घटना की जानकारी हो। बीमा भुगतान में कोई भी बदलाव तभी होगा जब दुर्घटना जानबूझकर एयरलाइन द्वारा की गई हो। अन्य बीमा ब्रोकर ने बताया, ‘पायलट की गलती से कुछ (बीमा भुगतान) नहीं बदलता। बीमा अभी भी देय है। अगर प्रबंधन ने जानबूझकर विमान को दुर्घटनाग्रस्त किया हो या पायलट की स्थिति के बारे में उन्हें पता हो, तभी लोग अधिक मुआवजे के हकदार हो सकते हैं। लेकिन, इस बारे में अभी कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।’

आमतौर पर विमानन दावों में तीन प्रकार की देनदारियां शामिल होती हैं- विमान को हुई क्षति, यात्रियों की जान की हानि (जिसमें चालक दल के सदस्य भी शामिल हैं) तथा विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर जान की हानि के कारण तीसरे पक्ष की देनदारी और कार्गो देनदारी। जान गंवाने वालों के लिए थर्ड-पार्टी देनदारी संबं​​धित मुआवजा ‘मॉन्ट्रियल कन्वेंशन’ द्वारा नियंत्रित होता है, जो अधिकांश अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू होता है। इस कन्वेंशन के तहत एयरलाइनें एक निश्चित सीमा तक के नुकसान के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं जो मौजूदा समय में प्रति यात्री लगभग 1.5 करोड़ रुपये है। वहीं पायलट की गलती साबित होने पर इससे अधिक राशि का मुआवजा भी देना पड़ सकता है। ​उद्योग के जानकारों ने बीमा दावे 47.5 करोड़ डॉलर होने का अनुमान जताया है। इसमें 12.5 करोड़ डॉलर विमान ढांचे के लिए और शेष देनदारी 35 करोड़ डॉलर से अधिक की होगी जिसमें थर्ड-पार्टी देयता भी शामिल है। दावों का बड़ा हिस्सा संभवतः वैश्विक पुनर्बीमाकर्ताओं द्वारा वहन किया जाएगा, क्योंकि विमानन पॉलिसियां आमतौर पर इस तरह से बनाई जाती हैं कि प्राथमिक बीमाकर्ता पुनर्बीमा व्यवस्थाओं के माध्यम से जोखिम का एक बड़ा हिस्सा हस्तांतरित करते हैं।

सरकार के स्वामित्व वाली जीआईसी री इस मामले में 47.5 करोड़ डॉलर की बीमा देनदारियों में 5.15 प्रतिशत देयता से जुड़ी है। एयर इंडिया ने अपने बेड़े का 20 अरब डॉलर का बीमा भारतीय बीमा कंपनियों से करवाया था, जिनमें टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, न्यू इंडिया इंश्योरेंस और अन्य सरकारी स्वामित्व वाली सामान्य बीमा कंपनियां शामिल हैं। टाटा एआईजी ने 30-40 प्रतिशत जोखिम के लिए कवरेज प्रदान किया है और यह बीमा कंपनियों में एक प्रमुख बीमाकर्ता है।

First Published - July 13, 2025 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट