facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

HDFC Life Q3 results: हाई निवेश इनकम से प्रॉफिट 16 प्रतिशत बढ़ा

HDFC Life की निवेश आय दोगुनी से अधिक होकर 11,370 करोड़ रुपये हो गई।

Last Updated- January 12, 2024 | 5:56 PM IST
HDFC Life Insurance Q3 results

HDFC Life Q3 results: बीमा सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने शुक्रवार को अपना तीसरी तिमाही के परिणाम घोषित किए। प्रीमियम वृद्धि में कमी के कारण उच्च निवेश आय की मदद से कंपनी का प्रॉफिट 16 प्रतिशत बढ़ा है।

31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के लिए बीमाकर्ता का कर पश्चात लाभ बढ़कर 365 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 315 करोड़ रुपये था।

निवेश आय जीवन बीमा कंपनियों के लिए कमाई का एक महत्वपूर्ण स्रोत है क्योंकि भुगतान किए गए प्रीमियम और ग्राहकों द्वारा किए गए दावों के बीच का समय अंतराल बीमाकर्ताओं को निवेश पर रिटर्न अर्जित करने के लिए पर्याप्त समय देता है।

एचडीएफसी लाइफ की निवेश आय दोगुनी से अधिक होकर 11,370 करोड़ रुपये हो गई, जबकि तिमाही के दौरान इसकी शुद्ध प्रीमियम आय सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़ी। पिछली दो तिमाहियों में यह 12.5 प्रतिशत और 16.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी।

Also read: Wipro Q3FY24 results: नेट प्रॉफिट 11.7 प्रतिशत घटकर 2,694 करोड़ रुपये रहा

विश्लेषकों ने कहा कि इस साल की शुरुआत में ऐसी पॉलिसियों पर लागू टैक्स बदलाव के कारण हाई-टिकट आकार की पॉलिसियों की मांग कम हो गई है।

नए व्यवसाय का मूल्य, जो नए प्रीमियम से अपेक्षित लाभ को मापता है, दिसंबर तक नौ महीनों के दौरान 5 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि नए बिजनेस मार्जिन एक साल पहले के 26.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रहा।

बीमाकर्ता ने अप्रैल से दिसंबर की अवधि के लिए अपनी कुल वार्षिक प्रीमियम (APE) बिक्री में 5 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि उसके मूल एचडीएफसी बैंक की आय वृद्धि में संभावित मंदी ने बीमाकर्ता के लिए APE वृद्धि को प्रभावित किया है। नतीजों के बाद कंपनी के शेयर 1 फीसदी गिरकर बंद हुए।

First Published - January 12, 2024 | 5:56 PM IST

संबंधित पोस्ट