facebookmetapixel
अदाणी एंटरप्राइजेज राइट्स इश्यू के जरिये जुटाएगी ₹25,000 करोड़, इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार को मिलेगी रफ्तारHyundai सीओओ तरुण गर्ग बोले – जीएसटी कटौती के बावजूद छोटी कारों की बिक्री घटी, SUV का दबदबा कायमसेबी ने ऐंजल वन के खिलाफ कार्यवाही का किया निपटारा, कंपनी ने 34.57 लाख रुपये चुकाएQ2 Results: इंडिगो का नेट घाटा 161% बढ़ा, अदाणी एंटरप्राइजेज का 84% उछला; इंडियन होटल्स के मुनाफे में कमीलेंसकार्ट के आईपीओ को 28 गुना मिलीं बोलियां, ग्रो को पहले दिन मिले 50% आवेदनNSE में इक्विटी F&O के लिए प्री-ओपन सेशन, सुबह 9 से 9:15 बजे तक होगी ट्रेडिंग36 में से 20 राज्यों में घटा जीएसटी कलेक्शन, जीएसटी 2.0 लागू होने का असरअनुकूल नीतियों से भारत में जहाज पंजीकरण को मिल रही रफ्तारप्रधानमंत्री मोदी ने निर्यातकों से कहा – एफटीए का पूरा लाभ उठाएं, नए बाजारों में अवसर तलाशेंसात राज्यों ने बॉन्ड नीलामी से जुटाए ₹11,600 करोड़, महाराष्ट्र ने निविदाएं ठुकराईं

Fintech Funding 2024: साल 2024 में फिनटेक सेक्टर की फंडिंग 32% घटी, आठ साल में सबसे कम निवेश राउंड

फिनटेक कंपनियों ने 1.9 अरब डॉलर जुटाए, शीर्ष तीन कंपनियों ने एक-तिहाई से ज्यादा फंड हासिल किया

Last Updated- January 13, 2025 | 11:10 PM IST
EPACK Prefab raises $20 mn in first funding round from GEF Capital Partners EPACK Prefab ने जुटाए 2 करोड़ डॉलर, GEF Capital Partners ने किया निवेश

देश के फिनटेक क्षेत्र की फंडिंग में लगातार तीसरी बार कमी आई है। इस क्षेत्र ने साल 2024 में 1.9 अरब डॉलर की रकम जुटाई जो साल 2018 में जुटाई गई 1.6 अरब डॉलर की रकम के पिछले निचले स्तर से बस थोड़ी सी ज्यादा है।

साल 2024 में फिनटेक को मिलने वाली रकम साल 2023 की 2.8 अरब डॉलर के मुकाबले 32.14 प्रतिशत कम हो गई। रकम जुटाने की कवायद के दौरों की संख्या आठ वर्षों में सबसे कम रही। मार्केट इंटेलिजेंस प्टेलेटफॉर्म ट्रैक्सन के आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनियों ने पिछले साल 228 दौर में यह पूंजी जुटाई जबकि साल 2023 में इन दौर की संख्या 324 थी।

इस क्षेत्र ने साल 2021 के दौरान रकम जुटाने के 665 दौरों में 8.3 अरब डॉलर की अधिक राशि जुटाई थी। साल 2024 में अंतिम चरण के दौर वाली कंपनियों ने ऐसे 33 दौरों में 1.1 अरब डॉलर की रकम जुटाई। इसके बाद शुरुआती चरण के दौर का स्थान रहा जिनमें 56.2 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई गई। सीड स्टेज के 131 दौरों में 17.8 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई गई।

इस क्षेत्र द्वारा जुटाई गई कुल रकम का एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा उन शीर्ष तीन कंपनियों में रहा जिन्होंने सबसे अधिक निवेश हासिल किया। उपभोक्ता और एसएमई ऋण क्षेत्र के प्लेटफॉर्म डीएमआई फाइनैंस ने सीरीज ई दौर में 33.4 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई। इसके बाद उपभोक्ता और कारोबार ऋण प्रदाता क्रेडिट सैसन के सीरीज डी दौर के तहत 14.4 अरब डॉलर की रकम तथा बी2बी आपूर्ति श्रृंखला को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने वाले प्लेटफॉर्म मिंटिफाई के सीरीज ई दौर में 10 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई गई।

First Published - January 13, 2025 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट