देश के फिनटेक क्षेत्र की फंडिंग में लगातार तीसरी बार कमी आई है। इस क्षेत्र ने साल 2024 में 1.9 अरब डॉलर की रकम जुटाई जो साल 2018 में जुटाई गई 1.6 अरब डॉलर की रकम के पिछले निचले स्तर से बस थोड़ी सी ज्यादा है।
साल 2024 में फिनटेक को मिलने वाली रकम साल 2023 की 2.8 अरब डॉलर के मुकाबले 32.14 प्रतिशत कम हो गई। रकम जुटाने की कवायद के दौरों की संख्या आठ वर्षों में सबसे कम रही। मार्केट इंटेलिजेंस प्टेलेटफॉर्म ट्रैक्सन के आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनियों ने पिछले साल 228 दौर में यह पूंजी जुटाई जबकि साल 2023 में इन दौर की संख्या 324 थी।
इस क्षेत्र ने साल 2021 के दौरान रकम जुटाने के 665 दौरों में 8.3 अरब डॉलर की अधिक राशि जुटाई थी। साल 2024 में अंतिम चरण के दौर वाली कंपनियों ने ऐसे 33 दौरों में 1.1 अरब डॉलर की रकम जुटाई। इसके बाद शुरुआती चरण के दौर का स्थान रहा जिनमें 56.2 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई गई। सीड स्टेज के 131 दौरों में 17.8 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई गई।
इस क्षेत्र द्वारा जुटाई गई कुल रकम का एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा उन शीर्ष तीन कंपनियों में रहा जिन्होंने सबसे अधिक निवेश हासिल किया। उपभोक्ता और एसएमई ऋण क्षेत्र के प्लेटफॉर्म डीएमआई फाइनैंस ने सीरीज ई दौर में 33.4 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई। इसके बाद उपभोक्ता और कारोबार ऋण प्रदाता क्रेडिट सैसन के सीरीज डी दौर के तहत 14.4 अरब डॉलर की रकम तथा बी2बी आपूर्ति श्रृंखला को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने वाले प्लेटफॉर्म मिंटिफाई के सीरीज ई दौर में 10 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई गई।