facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

भुगतान में अधिक वक्त लेता है DICGC

भारत में प्रतिपूर्ति में देरी की मुख्य वजह डेटा की गुणवत्ता से जुड़े मसले, बीमित जमाकर्ताओं की पहचान में देरी और जमाकर्ताओं के पास वैकल्पिक बैंक खाते न होना है।

Last Updated- June 18, 2024 | 10:30 PM IST
DICGC

भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्र ने कहा कि भारतीय जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) द्वारा बीमित जमाकर्ताओं को प्रतिपूर्ति पाने में औसतन 30 दिन लगते हैं, जबकि वैश्विक औसत 14 दिन का है।

भारत में प्रतिपूर्ति में देरी की मुख्य वजह डेटा की गुणवत्ता से जुड़े मसले, बीमित जमाकर्ताओं की पहचान में देरी और जमाकर्ताओं के पास वैकल्पिक बैंक खाते न होना है।

इटली के शहर रोम में 15 जून को इंटरनैशनल एसोसिएशन आफ डिपॉजिट इंश्योरर्स के कार्यक्रम में पात्र ने कहा, ‘जमाकर्ताओं को प्रतिपूर्ति में लगने वाले वक्त का वैश्विक औसत 28 दिन से घटकर 14 दिन रह गया है। वहीं इस समय डीआईसीजीसी के प्रतिपूर्ति में औसतन करीब एक महीने लगते हैं।

तेजी से प्रतिपूर्ति न हो पाने की वजहों में डेटा की गुणवत्ता के मसले, बीमित जमाकर्ता की पहचान, जमाकर्ता का वैकल्पिक बैंक खाता न होना शामिल है।’ रिजर्व बैंक ने मंगलवार को यह भाषण वेबसाइट पर अपलोड किया।

भारत में विदेशी बैंकों सहित सभी बैंकों के लिए जमा बीमा अनिवार्य किया गया है। इस समय कुल 1,997 बैंक इसके दायरे में आते हैं, जिसमें 140 वाणिज्यिक बैंक और 1,857 सहकारी बैंक शामिल हैं। जमा बीमा पर आईएडीआई के ताजा सर्वे के मुताबिक भारत में जमा स्वीकार करने वाले संस्थानों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक है।

First Published - June 18, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट