facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

FY24 में बैंकों के पास रहे पूंजी के मजबूत आधार, टियर 1 औऱ टियर 2 बॉन्ड से जुटाई रकम हुई आधी

बॉन्ड मार्केट के डीलर ने कहा कि यह स्थिर दर के तरीके हैं और उधारी देने वाला ब्याज दर कम होने के दौर में दीर्घावधि तक अपने को उच्च ब्याज दर पर बांधना नहीं चाहता है।

Last Updated- April 03, 2024 | 9:44 PM IST
Bonds

वित्त वर्ष 24 में टियर 1 और टियर 2 बॉन्ड से धन जुटाने में तेजी से गिरावट आई है। बैंकों ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में पूंजी पर्याप्तता के मजबूत आधार और उच्च ब्याज दरों के कारण इस मद से कम धन जुटाया है। प्राइम डेटाबेस के मुताबिक बैंकों ने वित्त वर्ष 24 में टियर 1 (एटी 1) बॉन्ड से करीब 17,516 करोड़ रुपये जुटाए। यह राशि वित्त वर्ष 23 की तुलना में 49.8 प्रतिशत कम है।

देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने वित्त वर्ष 24 में अधिकतम राशि (8,101 करोड़ रुपये) के टियर 1 बॉन्ड जारी किए थे। इस क्रम में एटी 1 बॉन्ड जारी करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के दो अन्य प्रमुख ऋणदाता – पंजाब नैशनल बैंक और केनरा बैंक थे।

एक बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीते दो वर्षों में बैंकों की बढ़ी हुई लाभप्रदता के कारण आंतरिक संचय ने पिछले दो वर्षों में पूंजी पर्याप्तता में सुधार किया है।

लिहाजा एटी 1 और एटी 2 बॉन्ड जैसे ऋण पूंजी के बाहरी सहयोग पर निर्भरता कम रही। इसके अलावा निवेशकों की एटी 1 बॉन्ड में कम रुचि थी। दरअसल, निजी ऋणदाता येस बैंक ने वर्ष 2020 में अपनी खराब होती आर्थिक स्थिति के कारण इस तरीके से जुटाई राशि को बट्टे खाते में डाल दिया था।

बॉन्ड मार्केट के डीलर ने कहा कि यह स्थिर दर के तरीके हैं और उधारी देने वाला ब्याज दर कम होने के दौर में दीर्घावधि तक अपने को उच्च ब्याज दर पर बांधना नहीं चाहता है।

केयर रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही की बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा पर कहा था कि अधिसूचित वाणिज्यिक बैंकों का औसत पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) सालाना आधार पर 18 आधार अंक गिर गया था। यह दिसंबर, 2023 की समाप्ति पर 15.9 प्रतिशत था। हालांकि यह विनियमन की आवश्यकता 11.5 प्रतिशत से अधिक रहने के कारण सहज स्थिति में था। लिहाजा स्थिर स्थिति इंगित हुई।

रेटिंग एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि बेहतर सीएआर के अलावा एटी 1 बॉन्ड में कॉल ऑप्शन उपलब्ध होने के कारण वित्त वर्ष 24 में ये गिरकर 11,900 करोड़ रुपये पर आ गए। इसलिए इन बॉन्ड की जगह नए बॉन्ड जारी करने की कम मांग थी।

वित्त वर्ष 24 में बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने टियर 2 बॉन्ड से भी बीते वर्ष की इस अवधि की तुलना में आधी राशि जुटाई। वित्त वर्ष 24 में बैंकों व गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने टियर 2 बॉन्ड से 24,529 करोड़ रुपये जुटाए गए थे जबकि वित्त वर्ष 23 में 49,763 करोड़ रुपये जुटाए थे। प्राइम डेटाबेस के अनुसार एसबीआई ने टियर 2 बॉन्ड से सबसे अधिक 10,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। टियर 2 बॉन्ड के दो अन्य जारीकर्ता बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नैशनल बैंक थे।

First Published - April 3, 2024 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट