facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

Q3 में में सरकारी बैंकों में BoM की जमा वृद्धि सबसे अच्छी, SBI दूसरे नंबर पर

संपत्ति की गुणवत्ता के मामले में 31 दिसंबर, 2023 तक BoM की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) सबसे कम 2.04 प्रतिशत रहीं।

Last Updated- February 04, 2024 | 6:44 PM IST
Q3 में में सरकारी बैंकों में BOM की जमा वृद्धि सबसे अच्छी, SBI दूसरे नंबर पर , BoM records highest growth in deposit mobilisation among PSU banks in Q3

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में जमा के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सबसे ऊंची वृद्धि दर्ज की है। BoM ने यह आंकड़ा ऐसे समय हासिल किया है कि जबकि ज्यादातर सरकारी बैंकों की जमा वृद्धि 10 प्रतिशत से कम रही है।

12 बैंकों में केवल BoM और SBI की जमा वृद्धि दो अंको में रही

आंकड़ों के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में से केवल BoM और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में जमा में दो अंक की वृद्धि हासिल की है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रकाशित तिमाही आंकड़ों के अनुसार, पुणे के ऋणदाता BoM ने तिमाही के दौरान जमा में 17.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जिसके बाद SBI ने 12.84 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया तीसरे नंबर पर रहा

हालांकि, SBI की कुल जमा राशि BoM के 2,45,734 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 18.5 गुना यानी 45,67,927 करोड़ रुपये थी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जमा में 9.53 प्रतिशत की वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर रहा, जबकि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 9.10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

Also read: आपके Paytm वाले पैसों का क्या होगा! UPI, पेटीएम वॉलेट, FASTag और मोबिलिटी कार्ड 1 मार्च से यूज कर सकेंगे या नहीं

कासा जमाओं के मामले में भी BOM टॉप पर

कम लागत वाली चालू खाता बचत खाता (कासा) जमाओं के मामले में BoM 50.19 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद उसके बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 48.98 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा। कासा का उच्च स्तर बैंकों को अपने कोष की लागत कम रखने में मदद करता है।

BoM का NPA सबसे कम

संपत्ति की गुणवत्ता के मामले में 31 दिसंबर, 2023 तक BoM की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) सबसे कम 2.04 प्रतिशत रहीं। SBI 2.42 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा। शुद्ध एनपीए के मामले में भी BoM का आंकड़ा 0.22 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा रहा। इसके बाद 0.53 प्रतिशत के साथ इंडियन बैंक का स्थान रहा।

First Published - February 4, 2024 | 6:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट