facebookmetapixel
सुजलॉन को टाटा पावर रिन्यूएबल से मिला FY26 का सबसे बड़ा ऑर्डर, 3 राज्यों में लगेंगे 838 MW के प्रोजेक्टसरकारी Defence Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 34% अपसाइड का अनुमान; टारगेट प्राइस भी बढ़ायाShort-term stocks: 1 महीने में कमाई का मौका! ब्रोकरेज ने सुझाए 3 स्टॉक्स, 13% तक रिटर्न की उम्मीदAirfloa Rail Technology IPO: 281 गुना बुक हुआ आईपीओ; आज अलॉटमेंट हो सकता है फाइनल; ऐसे चेक करें स्टेटसरिकॉर्ड स्तर से फिसला सोना, चांदी के भाव भी पड़े नरम; चेक कर लें आज के भावभारत से भारी निकासी: अमेरिका ने निकाले ₹8,969 करोड़, जापान ने ₹2,332 करोड़ – सबसे बड़ा झटका किसने दिया?सूटकेस-बैग बनाने वाली 2 दिग्गज कंपनियों पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, 20% तक रिटर्न का लगाया अनुमानStocks to Watch: Adani Enterprises से लेकर NCC और NTPC Green तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Update: ट्रेड डील बातचीत की बहाली से बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा; निफ्टी 25100 के पारITR भरने की अंतिम तारीख 1 दिन बढ़ाई गई, अब 16 सितंबर तक कर सकेंगे फाइल

बैंकों की मांग: ग्रीन फाइनैंसिंग पर रियायतें मिलें, प्राथमिकता क्षेत्र के नियमों में संशोधन हो

एसबीआई और अन्य बैंकों ने आरबीआई से ग्रीन डिपॉजिट पर सीआरआर में छूट और हरित परियोजनाओं के लिए पीएसएल मानदंडों को संशोधित करने का अनुरोध किया

Last Updated- June 14, 2024 | 10:16 PM IST
बैंकों की मांग: ग्रीन फाइनैंसिंग पर रियायतें मिलें, प्राथमिकता क्षेत्र के नियमों में संशोधन हो, Lenders seek better terms for increasing green, sustainable financing

बैंक पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ विकास योजनाओं की फंडिंग बढ़ाने के लिए बेहतर शर्तों की मांग कर रहे हैं, जिनमें ऋण के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र (पीएसएल) के मानदंडों में संशोधन और आरक्षित पूंजी की आवश्यकताओं में छूट शामिल हैं।

इंडियन मर्चेंट चैंबर (आईएमसी) द्वारा वित्तीय समावेशन विषय पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक (एसएमई) एस राणा ने कहा, ‘यह पर्यावरण अनुकूल विकास की फंडिंग (ग्रीन फाइनैंसिंग) को प्रोत्साहन देने का वक्त है। आरबीआई ने ऋण के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र (पीएसएल) के तौर पर पवन एवं सौर ऊर्जा संबंधी हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 30 करोड़ रुपये तक की अनुमति दी है।’

मौजूदा नियम के मुताबिक 10,000 करोड़ रुपये के ऋण के लिए, बैंकों को 4,000 करोड़ रुपये का ऋण, प्राथमिकता वाले क्षेत्र के लिए लक्षित करना होता है। ऐसा लक्ष्य हासिल नहीं करने पर इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि बैंकों ने भी टिकाऊ और हरित परियोजनाओं की फंडिंग को प्रोत्साहित करने के लिए नियामक से नियमों पर दोबारा से विचार करने के संदर्भ में बात की है।

फरवरी 2024 में हरित जमा योजना (ग्रीन डिपॉजिट स्कीम) शुरू करते समय देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से ग्राहकों के ग्रीन डिपॉजिट पर नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) कम करने का अनुरोध किया था।

वर्तमान में, बैंकों को अपनी कुल जमाओं पर 4.5 प्रतिशत का नकद आरक्षित अनुपात बनाए रखना होता है और हरित जमा पर कोई अलग से छूट नहीं दी जाती है। इसके साथ ही, बैंकों को सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) को पूरा करने के लिए, जमा-पूंजी का 18 प्रतिशत सरकारी बॉन्ड में निवेश करना होता है।

फरवरी में बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि एसबीआई ने दो प्रस्ताव रखे थे, पहला, हरित जमा पर सीआरआर में कटौती करना और दूसरा इसे सभी बैंकों के लिए समग्र नीति का हिस्सा बनाना।

वित्तीय सेवा समिति के सह-अध्यक्ष एम नरेंद्र ने कहा कि हरित परियोजनाओं की फंडिंग को शामिल करने के लिए ऋण के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र के मानदंडों पर दोबारा विचार करने का समय है और इसके साथ ही नए क्षेत्रों को इसमें शामिल करने और इसकी सीमा बढ़ाने का वक्त है। वर्तमान में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में 30 करोड़ रुपये के निवेश को पीएसएल का दर्जा मिलता है।

ईएसएएफ स्मॉल फाइनैंस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कदंबेली पॉल थॉमस ने कहा कि अधिकांश बैंक बिना किसी प्रोत्साहन के छोटे स्तर पर ऐसी फंडिंग कर रहे हैं। भारत में मौजूदा जरूरतों पर विचार करते हुए पीएसएल जैसे मौजूदा नियमों और रियायतों जैसे मानदंडों पर फिर से गौर करना आवश्यक है।

First Published - June 14, 2024 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट