facebookmetapixel
सुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीबिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में 121 सीट के लिए मतदान शुरू, रेस में 1,314 उम्मीदवारFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकतStocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशाStock Market today: शेयर बाजार में हल्की बढ़त, शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी में रिकवरीऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयर

SBI खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, इनऑपरेटिव अकाउंट्स दोबारा किये जाएंगे एक्टिवेट; जानिए बैंक का प्लान

SBI ने एक बयान में कहा, अगर किसी बचत या चालू खाते में दो साल तक कोई लेन-देन नहीं होता, तो उसे बंद खाता मान लिया जाता है।

Last Updated- December 01, 2024 | 12:30 PM IST
SBI Q1FY26 Results
SBI: Representational Image

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने शनिवार को देशभर में बंद पड़े खातों को चालू करने के महत्व पर जागरूकता फैलाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। SBI ने एक बयान में कहा, अगर किसी बचत या चालू खाते में दो साल तक कोई लेन-देन नहीं होता, तो उसे बंद खाता मान लिया जाता है। ऐसे खातों को चालू करने के लिए ग्राहकों को दोबारा केवाईसी (Re-KYC) करवानी होती है।

इस अभियान का मुख्य मकसद लोगों को यह बताना है कि खाते में नियमित लेन-देन करते रहें, ताकि खाता बंद न हो।

एसबीआई के चेयरमैन सी. एस. सेट्टी ने री-केवाईसी प्रक्रिया को पूरी ईमानदारी और प्रभावी तरीके से लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे पीएमजेडीवाई खाते सक्रिय स्थिति में रहेंगे और ग्राहकों को लेन-देन में कोई दिक्कत नहीं होगी।

उन्होंने बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट्स से अपील की कि वे तकनीक का उपयोग करके दूरदराज के ग्राहकों तक पहुंच बनाएं और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाएं।
एसबीआई के चेयरमैन सी. एस. सेट्टी ने कहा कि री-केवाईसी प्रक्रिया को सही तरीके से लागू करना जरूरी है। इससे पीएमजेडीवाई खाते एक्टिव रहेंगे और ग्राहकों को लेन-देन में आसानी होगी।

उन्होंने बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट्स से कहा कि वे तकनीक का इस्तेमाल करके दूर-दराज के ग्राहकों तक पहुंचें और उनकी सुविधाएं बेहतर बनाएं।

First Published - December 1, 2024 | 10:17 AM IST

संबंधित पोस्ट