facebookmetapixel
Swiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?

पब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टी

SBI चेयरमैन ने कहा, ‘स्टेट बैंक रोजाना 18 करोड़ यूपीआई लेनदेन करता है, जो आईपीएल के दौरान बढ़कर 22 करोड़ हो जाते हैं और इन्हें 2 घंटे में निपटाना पड़ता है।’

Last Updated- September 10, 2025 | 6:56 AM IST
SBI chairman Setty
Challa Sreenivasulu Setty, chairman of SBI

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अध्यक्ष चाल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी ने मंगलवार को कहा कि देश की तेजी से बदल रही वित्तीय व्यस्था में होड़ में बने रहने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को प्रौद्योगिकी पर आधारित, नवाचार से संचालित संस्थानों के रूप में खुद को स्थापित करना होगा।

नई दिल्ली में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के 52वें नैशनल मैनेजमेंट कन्वेंशन में बोलते हुए शेट्टी ने कहा कि आज बैंकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती तेजी से बदलते ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि यह ऐसी चुनौती है, जो फिनटेक या क्रिप्टोकरेंसी से मिल रही टक्कर से भी बड़ी है।  शेट्टी ने कहा, ‘ग्राहकों की उम्मीदें असाधारण रूप से बदल रही हैं। बैंक खाता खुलने की खुशी से लेकर 3 दिन में खाता खुलने, फिर 4 घंटे में खाता खुलने और अब 20 मिनट के भीतर खाता खुलने की उम्मीद करना एक बड़ा बदलाव है।’

यह भी पढ़ें: सरकारी बैंकों ने अप्रैल में बंद किये 15 लाख जन धन खाते

उन्होंने कहा  बैंकों को लगातार अपनी सेवाओं में बदलाव करना होगा।  शेट्टी ने कहा कि सरकारी बैंकों में हाल के वर्षों में बहुत बदलाव हुआ है। सुधारों और डिजिटलाइजेशन पर लगातार जोर से इसमें मदद मिली है। वित्त वर्ष 2025 में सरकारी बैंकों को 1.78 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जिसमें इसके पहले वित्त वर्ष की तुलना में 26 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई।  वहीं सकल एनपीए गिरकर 0.52 प्रतिशत के सबसे निचले स्तर पर है। ऋण में वृद्धि की रफ्तार धीमी हुई है फिर भी वित्त वर्ष 2025 में 12.2 प्रतिशत के मजबूत स्तर पर बनी रही। शेट्टी ने स्टेट बैंक के यूपीई लेनदेन का उदारहण दिया, जहां तकनीक की अहम भूमिका है।

उन्होंने कहा, ‘सिर्फ यूपीआई प्लेटफॉर्म पर स्टेट बैंक रोजाना 18 करोड़ लेनदेन कराता है। आईपीएल के दौरान संख्या बढ़कर 22 करोड़ रोजाना पहुंच जाती है और ये बढ़े लेनदेन भी 2 घंटे के भीतर संभालने होते है।’

First Published - September 10, 2025 | 6:56 AM IST

संबंधित पोस्ट