भारत की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट कर्जदाता बैंक के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से खुशखबरी आई है। RBI ने ICICI बैंक को अपनी सहायक कंपनियों में से एक ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ICICI Lombard General Insurance Company Limited) में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में यह सूचना दी कि उसे केंद्रीय बैंक की तरफ से अपनी सब्सिडियरी कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है।
RBI ने ICICI Bank को मंजूरी देते हुए 4 अगस्त, 2023 को ICICI Lombard में 4 फीसदी तक की और हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दी जो कई चरणों में पूरी की जाएगी। हालांकि, अब आगे की प्रक्रिया नियानकीय मंजूरी के अधीन होगी।
क्या है RBI की ICICI Bank को मंजूरी देने का मतलब?
RBI की मंजूरी के बारे में भारतीय शेयर बाजारों को सूचित करते हुए, ICICI Bank ने कहा कि बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने 28 मई, 2023 को ICICI Lombard General Insurance Company Limited में हिस्सेदारी बढ़ाने को मंजूरी दी थी। बैंक ने बताया कि कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर इसलिए मंजूरी मिली है ताकि बैंकिंग रेगुलेशन ऐक्ट, 1949 की धारा 19(2) के नियम पूरे हों और यह इंश्योरेंस कंपनी ICICI Bank की सहायक कंपनी बने। कंपनी तभी ICICI Bank की सहायक कंपनी बन सकेगी, जब अन्य रेगुलेटर्स की तरफ से मंजूरी मिल जाएगी।
ICICI Bank की ICICI Lombard में कितनी है हिस्सेदारी
31 मार्च, 2023 तक, बैंक की कंपनी में 48.02% हिस्सेदारी है। मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक 9 सितंबर, 2024 से पहले RBI द्वारा मंजूर 4.0% तक की हिस्सेदारी में से कम से कम 2.5% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।
ICICI Lombard रही फायदे में
भारत की ICICI Lombard General Insurance Company Limited ने निवेश आय और प्रीमियम कमाई में बढ़ोतरी के कारण वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के मुनाफे में लगभग 12% की वृद्धि दर्ज की।
ICICI Bank की सहायक बीमा कंपनी ने कहा कि 30 जून को समाप्त तिमाही में उसका कर पश्चात लाभ (PAT) 3.90 अरब रुपये रहा, जो एक साल पहले 3.49 अरब रुपये था।
इस बीच, इसकी मूल कंपनी ICICI Bank ने भी पहली तिमाही में उम्मीदों से बेहतर परफॉर्मेंस दिखाया। बैंक के उच्च ब्याज आय और लोन में बढ़ोतरी ने नेट प्रॉफिट में रिकॉर्ड मजबूती दर्ज करने में मदद की।
ICICI Bank ने 30 जून को समाप्त वित्त वर्ष-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून तिमाही) के लिए एक्सचेंजों को फाइलिंग में बताया कि इसका Q1F24 में इसका नेट प्रॉफिट 39.7 फीसदी बढ़कर 9,648 करोड़ रुपये हो गया।