निजी क्षेत्र की ऋण दाता कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन (एचडीएफसी) ने बुधवार को वित्त वर्ष 2007-08 की अंतिम तिमाही के नतीजों की घोषणा की।
चौथी तिमाही में उसके मुनाफे में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 39.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अंतिम तिमाही में कंपनी को 768.12 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि वित्त वर्ष 2006-07 में कंपनी ने 550.05 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
वित्त वर्ष 2007-08 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय में भी पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले बढ़कर 2,320.21 करोड़ रुपये पहुंच गई। पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कंपनी की आय 1,733.77 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2007-08 में कंपनी को 2,436.25 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि 2006-07 में कंपनी का मुनाफा 1,570.38 करोड़ रुपये था। कंपनी की सालाना आय वित्त वर्ष 2006-07 में 5,863.28 करोड़ रुपये थी, जो इस साल बढ़कर 8,196.06 करोड़ रुपये पहुंच गई।
2007-08 की चौथी तिमाही
आय – 2,320.21 करोड़ रुपये
मुनाफा – 768.12 करोड़ रुपये
2006-07 की चौथी तिमाही
आय – 1,733.77 करोड़ रुपये
मुनाफा – 550.05 करोड़ रुपये