facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

दिवाली और क्रिसमस के जश्न के बीच जमकर ड्रिंक कर रहे लोग, प्रीमियम शराब की बिक्री व मांग में बढ़ोतरी

पर्नो रिकार्ड इंडिया के लिए तो त्योहारी सीजन का सिलसिला जारी है और साल के आखिर वाले जश्न से उसका अच्छा कारोबार होता है

Last Updated- December 26, 2025 | 9:49 AM IST
drink
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Indian Alcohol Market: भारत में दीवाली और क्रिसमस से लेकर साल के आखिर तक के जश्न के साथ सबसे बड़े ड्रिंकिंग सीजन का मजा लिया जा रहा है। ऐसे में एल्कोबेव (एल्कोहॉलिक बेवरिजेज) कंपनियां प्रीमियम उत्पादों, नई पेशकशों और उपभोक्ताओं के जोशीले मनोबल की बदौलत वृद्धि की जोरदार उम्मीदों के साथ त्योहारी तिमाही में प्रवेश कर रही हैं।

पर्नो रिकार्ड इंडिया के लिए तो त्योहारी सीजन का सिलसिला जारी है और साल के आखिर वाले जश्न से उसका अच्छा कारोबार होता है। एब्सोल्यूट वोदका और जेमसन आयरिश व्हिस्की बनाने वाली कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में सीग्राम्स एक्सक्लेमेशन की शुरुआत की। इसके तहत पांच प्रीमियम शराबों – व्हिस्की, वोदका, जिन, रम और ब्रांडी एक ही ब्रांड के तहत एक समान कीमत पर मिलेंगी।

पर्नो रिकार्ड इंडिया के मुख्य कार्य अधिकारी जीन टूबोल ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम इसे साल के आखिर में जश्न के लिए सही समय पर ला रहे हैं, जिसे भारत की अगली पीढ़ी के उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जो स्त्री-पुरुषों के मिले-जुल सामाजिक अवसरों के समय प्रीमियम गुणवत्ता और विविधता दोनों चाहते हैं।’

रेडिको खेतान को तीसरी तिमाही में भी मनोबल अच्छा रहने की उम्मीद है, जो पारंपरिक रूप से उसकी सबसे मजबूत तिमाही होती है। उसने मॉर्फियस रेयर लग्जरी व्हिस्की, द स्पिरिट ऑफ कश्मीर वोदका और हाल में पेश की गई रामपुर 1943 विरासत इंडियन सिंगल माल्ट की शुरुआत के साथ इस प्रीमियम श्रेणी में अपनी मौजूदगी मजबूत की है।

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी अमर सिन्हा ने कहा, ‘त्योहारी अवधि से पहले बिक्री में काफी तेजी आई है और हमें उम्मीद है कि साल की आखिरी तिमाही में महंगे उपहारों के आदान-प्रदान, ऑन-ट्रेड डिमांड और सभी प्रमुख बाजारों में अधिक बिक्री के कारण मजबूत वृद्धि देखने को मिलेगी।’  उन्होंने कहा, ‘प्रीमियम उत्पादों का चलन दमदार ढंग से बरकरार है। हम साल के शानदार अंत के मामले में बेहतर स्थिति में हैं।’

मुंबई की एलाइड ब्लेंडर्स ऐंड डिस्टिलर्स ने अपनी प्रीमियम सहायक कंपनी एबीडी मेस्ट्रो का विस्तार अभिनेता रणवीर सिंह के साथ मिलकर तैयार की गई रंगीला कंटेम्पररी वोदका और उसके बाद यलो डिजाइनर व्हिस्की की शुरुआत के साथ किया।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘अक्टूबर में त्योहारी सीजन के आसपास मांग की रफ्तार में तेजी आई और तीसरी तिमाही में भी यह जारी रही। क्रिसमस और नव वर्ष आम तौर पर इस क्षेत्र के लिए जोरदार खपत वाले चरण होते हैं।’

First Published - December 26, 2025 | 9:26 AM IST

संबंधित पोस्ट