facebookmetapixel
Adani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Today: एशियाई बाजार में तेजी, GIFT Nifty हरा; जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंचीभू-राजनीतिक चिंताओं के बीच आज रुपया और बॉन्ड खुल सकते हैं कमजोरDMart के शेयरों पर निगाह: पुराने स्टोर और प्रतिस्पर्धा से रेवेन्यू पर असरStocks To Watch Today: Q3 नंबर, ऑर्डर और IPO की खबरें, बाजार खुलते ही आज एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक्सवेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथा

संस्थापकों-निवेशकों की सतर्कता ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बनाया मजबूत, बंद होने की संख्या में भारी गिरावट

बाजार पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2025 में अब तक केवल 729 स्टार्टअप कंपनियां बंद हुईं, यह 5 साल में सबसे कम संख्या है

Last Updated- December 26, 2025 | 8:50 AM IST
Startup
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Indian Startup Ecosystem 2025: साल 2025 खत्म होने वाला है और भारत के स्टार्टअप तंत्र में आधिक्य के बजाय मजबूती के साफ संकेत दिख रहे हैं। न केवल स्टार्टअप बंद होने की संख्या में तेजी से गिरावट आई है, बल्कि नई कंपनियों के बनने की रफ्तार भी धीमी पड़ी है। इससे वैश्विक महामारी के बाद की तेजी के बाद सतर्कता और परिपक्वता की दिशा में बदलाव का पता चलता है।

बाजार पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2025 में अब तक केवल 729 स्टार्टअप कंपनियां बंद हुईं। यह 5 साल में सबसे कम संख्या है और पिछले साल बंद हुई लगभग 3,900 स्टार्टअप की तुलना में 81 प्रतिशत की गिरावट है। साथ ही नई स्टार्टअप बनने के मामले में भी तेजी से कमी आई है, जिससे पूंजी की कमी, निवेशकों की कड़ी जांच-परख और संस्थापकों द्वारा नकदी निवेश का स्तर तेजी बढ़ाने के बजाय स्थायित्व को चुने जाने की बात जाहिर होती है।

उद्योग के विशेषज्ञों के अनुसार ये आंकड़े पारिस्थितिकी तंत्र की परिपक्वता दर्शाते हैं, जहां सस्थापक और निवेशक ज्यादा अनुशासित और सतर्क हो गए हैं।

प्रबधंन विशेषज्ञ शैलेश हरिभक्ति ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान की तेजी में स्थापित कई स्टार्टअप कंपनियां तेजी से विकास और असीमित पूंजी की उम्मीद पर निर्मित की गई थीं। अलबत्ता रकम जुटाने में तंगी और बाजार में गिरावट के कारण कई स्टार्टअप कंपनियों को परिचालन बंद करना पड़ा।

हरिभक्ति ने कहा, ‘हम परिपक्व हो रही अर्थव्यवस्था हैं। संस्थापक तेजी से नाकामयाब होना और आगे बढ़ना सीख रहे हैं। ये आंकड़े हमें बताते हैं कि पूरे क्षेत्र में परिपक्वता आ रही है और लोग नहीं मान रहे हैं कि उन्हें नकदी फूंकने का अधिकार और अनुमति दी जाएगी, इसलिए वे ज्यादा सावधान हैं। इसे देखने का दूसरा तरीका यह है कि लोग अपने कारोबारी प्रारूप और समस्याओं को चुनने के मामले में ज्यादा सावधान हो गए हैं और यह भी बेहतर नतीजों का एक कारण है।’

First Published - December 26, 2025 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट