facebookmetapixel
ITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरार

बैंकों के बोर्डों के साथ RBI की बैठक में रणनीतिक भूमिका पर जोर देने को लेकर हुई चर्चा

Last Updated- May 22, 2023 | 10:53 PM IST
Reserve Bank of India, RBI MPC Meet Highlights

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के शीर्ष अधिकारियों संग सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निदेशक मंडल की आज पूरे दिन बैठक हुई। इसमें बोर्ड की रणनीतिक भूमिका पर जोर देने और स्वतंत्र निदेशकों के लिए पारिश्रमिक बढ़ाने पर चर्चा की गई।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निदेशक मंडल के साथ यह अपनी तरह की पहली बैठक थी। 29 मई को मुंबई में निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ भी इसी तरह की बैठक की जाएगी।

हालांकि आरबीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति में उन बातों को उल्लेख नहीं किया गया जिन पर विशेष चर्चा की गई। लेकिन शीर्ष सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि बैंकों के निदेशक मंडल को रणनीतिक भूमिका पर जोर देना चाहिए और परिचालन तथा अन्य पहलुओं पर उसे कम ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही बैंकिंग नियामक के शीर्ष अधिकारियों के साथ खुली बातचीत में प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए स्वतंत्र निदेशकों को बेहतर पारिश्रमिक देने की मांग पर भी चर्चा की गई।

आरबीआई के 26 अप्रैल, 2021 के परिपत्र में कहा गया था कि बोर्ड तथा इसकी समिति की बैठकों में शामिल होने के लिए शुल्क तथा अन्य खर्चों के अलावा बैंक गैर-कार्यकारी निदेशकों को उनकी जिम्मेदारी तथा समय की मांग के हिसाब से तय पारिश्रमिक का भुगतान दे सकता है। इसे योग्य एवं सक्षम लोगों को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त माना गया था। हालांकि यह भी कहा गया था कि निदेशक मंडल के चेयरमैन से इतर गैर-कार्यकारी निदेशकों को तय पारिश्रमिक 20 लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं होना चाहिए।

हालांकि वा​णि​ज्यिक बैंकों में प्रशासन पर आरबीआई की ओर से 11 जून 2020 को जारी परिचर्चा पत्र का सरकारी बैंकों पर कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि बैंकों के विशेष प्रावधान के कारण सुझाव उन पर लागू नहीं होते थे। ऐसे में माना जाता था कि अ​धिकारी समय के साथ-साथ बोर्ड को साफ-सुथरा बनाने के प्रोटोकॉल पर पूरी तरह अमल करेंगे।

Also read: 2000 रुपये की नोट वापसी का आ​र्थिक प्रभाव ‘मामूली’: RBI गवर्नर

आरबीआई के उस परिचर्चा पत्र पर विवाद पैदा हो गया था क्योंकि निजी क्षेत्र के बैंकों का मानना था कि उनके साथ भेदभाव करते हुए उनकी श​क्तियों को सीमित कर दिया गया है। इन बैंकों में स्वतंत्र निदेशकों की भूमिका को कार्यकारी बनाया गया था जबकि दैनिक कामकाज में उनका कोई दखल नहीं होता है। नामांकन एवं वेतन स​मिति, ऑडिट समिति और जो​खिम प्रबंधन समिति में केवल गैर-कार्यकारी निदेशक होते थे। सभी बैंकों में समान प्रोटोकॉल तभी लागू किए जा सकते हैं जब सरकारी और निजी दोनों क्षेत्र के बैंकों के बोर्ड रणनीतिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए स्वतंत्र हों।

आज की बैठक में गर्वनर श​क्तिकांत दास ने कई हालिया झटकों के बावजूद वित्तीय प्रदर्शन में सुधार जारी रखने और अर्थव्यवस्था को सहारा देने में बैंकों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि बैंकों के निदेशक प्रशासन में और मजबूती तथा जो​खिम प्रबंधन, अनुपालन एवं आंतरिक ऑडिट जैसी गतिवि​धियां सुनि​श्चित करेंगे।

First Published - May 22, 2023 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट