facebookmetapixel
वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की जीडीपी में जबरदस्त उछाल, दूसरी तिमाही में 8.2% की वृद्धिक्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX का डेटा लीक, थर्ड पार्टी सेवा में लगी सेंध; फंड और केवाईसी सुरक्षितBlack Friday Sale: कारोबार में आएगा उछाल, मॉल और ब्रांडों को बिक्री में दो अंकों की बढ़त की उम्मीद10 बड़े शहरों में 10 वर्ष में प्रदूषण से हो रहा बुरा हाल, कोई शहर नहीं सुरक्षित रहाWPL बोली के बाद दीप्ति शर्मा की ब्रांड वैल्यू में 30% की नई छलांग, बनी बड़े ब्रांडों की पहली पसंदAI से तैयार फर्जी केस संदर्भ? सुप्रीम कोर्ट ने जांच पर जताई सहमतिडिफेंस मॉर्डनाइजेशन पर जोर, बजट में 20% बढ़ोतरी की मांग; निर्यात भी दोगुना करने का लक्ष्यट्रंप ने की बड़ी घोषणा: सभी ‘थर्ड वर्ल्ड’ देशों से प्रवासियों को स्थायी रूप से अमेरिका आने से रोकेंगे4-5 दिसंबर को भारत आएंगे पुतिन, कारोबार पर होगी बात; दोनों देशों के बीच होंगे कई समझौतेIWG का मेगा प्लान: भारत में वर्कस्पेस पोर्टफोलियो 250 केंद्रों से भी आगे बढ़ेगा, टॉप-3 बाजार बनाने की तैयारी

Canara Bank ने 7.55% दर पर ₹3,500 करोड़ जुटाए, भारती टेलीकॉम ने बॉन्ड से ₹8,500 करोड़ पाए

इस वित्त वर्ष की शुरुआत से ही व्यापक रूप से बैंक घरेलू ऋण पूंजी बाजार से गायब रहे हैं, जिससे कुल मिलाकर कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार पर विपरीत असर पड़ा है

Last Updated- November 28, 2025 | 10:17 PM IST
Bonds
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

केनरा बैंक ने चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2026) के पहले एटी1 इश्युएंस के माध्यम से 7.55 प्रतिशत ब्याज दर पर शुक्रवार को 3,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

साथ ही टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल की होल्डिंग कंपनी भारती टेलीकॉम ने 24 महीने और 38 महीने की मेच्योरिटी वाले बॉन्डों के माध्यम से 8,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिनकी सालाना कूपन दर क्रमशः 7.30 प्रतिशत और 7.40 प्रतिशत  है।

इस धनराशि का इस्तेमाल आने वाली डेट मेच्योरिटी के भुगतान के लिए होगा। अक्टूबर में भारती टेलीकॉम ने 2 साल और 3.5 साल की मेच्योरिटी वाले बॉन्डों के माध्यम से 10,500 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसकी सालाना कूपन दर क्रमशः 7.35 प्रतिशत और 7.45 प्रतिशत थी।

Also Read: RBI ने 9000 से अधिक परिपत्र खत्म कर नियमों को 244 मास्टर दिशानिर्देशों में समेटा

केनरा बैंक के एटी1 इश्युएंस का बेस साइज 1,500 करोड़ रुपये और ग्रीन शू ऑप्शन 2,000 करोड़ रुपये था। यह करीब एक साल में बैंक का पहला इश्युएंस है। भारतीय स्टेट बैंक ने पिछले साल अक्टूबर में एटी1 बॉन्डों के माध्यम से 7.98 प्रतिशत कूपन दर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। एटी1 बॉन्ड इक्विटी की तरह गुण वाले होते हैं, जिनके माध्यम से बैंक अपनी मुख्य इक्विटी पूंजी बढ़ाते हैं।

इस वित्त वर्ष की शुरुआत से ही व्यापक रूप से बैंक घरेलू ऋण पूंजी बाजार से गायब रहे हैं, जिससे कुल मिलाकर कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार पर विपरीत असर पड़ा है।

हाल में बैंकों ने बॉन्ड जारी करने की दिशा में कदम बढ़ाया है और खासकर टियर-2 बॉन्ड जारी हुएहैं। भारतीय स्टेट बैंक ने पिछले अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में टियर-2 बॉन्ड के माध्यम से रिकॉर्ड 6.93 प्रतिशत कूपन दर पर 7,500 करोड़ रुपये जुटाए। इस सप्ताह की शुरुआत में आईसीआईसीआई बैंक ने टियर-2 बॉन्डों के माध्यम से 7.4 प्रतिशत पर 3,945 करोड़ रुपये जुटाए।

Also Read: नई ऊंचाई पर म्युचुअल फंड्स की इक्विटी खरीद, 2025 में ₹4.6 लाख करोड़ के शेयर खरीदे

देश के तीसरे बड़े प्राइवेट बैंक, ऐक्सिस बैंक ने भी इस सप्ताह बाजार में संभावना तलाशी और 10 साल के इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्डों के माध्यम से 7.27 प्रतिशत ब्याज पर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए। इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और पंजाब नैशनल बैंक भी इस साल टियर-2 बॉन्डों से धन जुटाने पर विचार कर रहे हैं।

First Published - November 28, 2025 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट