Bank Holidays in August: अगस्त के महीने को शुरू होने में केवल तीन दिन बचे हैं और हर महीने की तरह इस महीने में भी बैंक की आधिकारिक छुट्टियां रहेंगी। आइए, जानते हैं कि अगस्त में कितने दिन नहीं होगा बैंक में काम…
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, अगस्त के महीने में देशभर में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में त्योहार (अलग-अलग राज्यों के हिसाब से) और अन्य अवसरों के साथ-साथ वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल हैं। अगर कोई ग्राहक अगस्त में किसी काम की वजह से बैंक जाना चाहे तो वह RBI की हॉलिडे लिस्ट देखकर ही जाए। हालांकि, बैंक में भले ही छुट्टी हो पर कस्टमर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपने काम कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें : वित्त मंत्रालय ने एक ही फर्म को ज्यादा कर्ज पर बैंकों को किया आगाह
भारत के हर राज्य की अपनी-अपनी संस्कृति है जिसके कारण से राज्य में छुट्टियां अलग-अलग होती है। आईए, हम आपको बताते हैं कि किन राज्यों में किस दिन बंद रहेंगे बैंक…
8 अगस्त (मंगलवार)- Tendong Lho Rum Faat, सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे (गंगटोक में कोई बैंकिंग नहीं)।
15 अगस्त (मंगलवार)- स्वतंत्रता दिवस, देशभर में बैंक की छुट्टी।
16 अगस्त (बुधवार)- पारसी नववर्ष, महाराष्ट्र में बंद रहेंगे बैंक ।
18 अगस्त (शुक्रवार)- श्रीमंत शंकरदेव तिथि, असम में होगी बैंक की छुट्टी।
28 अगस्त (सोमवार)- पहला ओणम- केरल में बंद रहेंगे बैंक।
29 अगस्त (मंगलवार)- तिरुवोणम- केरल में बंद रहेंगे बैंक ।
30 अगस्त (बुधवार)- रक्षा बंधन के अवसर पर राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित देश के कुछ राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।
31 अगस्त (गुरुवार)- रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, Pang-Lhabsol के अवसर पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और असम सहित देश के कई अन्य राज्यों में रक्षा बंधन की छुट्टी रहेगी।
ये भी पढ़ें : ट्रेवलिंग पसंद है? बेस्ट क्रेडिट कार्ड के बारे में जान लें; डिस्काउंट, कैशबैक में आएंगे काम
हर महीने की तरह बैंक रविवार और महीने के दूसरे और चौथे रविवार को बंद रहते हैं।
6 अगस्त- रविवार (पहला)
12 अगस्त- शनिवार (दूसरा)
13 अगस्त- रविवार (दूसरा)
20 अगस्त- रविवार (तीसरा)
26 अगस्त- शनिवार (चौथा)
27 अगस्त- रविवार (चौथा )
ये भी पढ़ें : Swiggy Credit Card: खाना ही नहीं, क्रेडिट कार्ड भी देगा स्विगी; HDFC Bank के साथ की डील