HDFC Swiggy Credit Card: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank ) और स्विगी (Swiggy) ने संयुक्त रूप से एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। कर्जदाता HDFC Bank ने बुधवार को कहा कि यह कदम Swiggy के क्रेडिट कार्ड क्षेत्र में एंट्री का प्रतीक है और यह कार्ड मास्टरकार्ड (Mastercard) के पेमेंट नेटवर्क पर काम करेगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि Swiggy Credit Card का रोलआउट अगले 7-10 दिनों में स्विगी ऐप पर शुरू हो जाएगा और कई चरणों में इसे पूरा किया जाएगा। बैंक ने बताया कि सभी एलिजिबल ग्राहकों को इसके लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा।
Also Read: Credit card से खर्च पहली बार 1.4 लाख करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा
Swiggy यूजर्स को इस नए क्रेडिट कार्ड के यूज करने पर कुछ प्रॉफिट भी मिलेगा। अगर यूजर्स स्विगी के माध्यम से कुछ मंगाते हैं, जैसे फूड डिलिवरी, किराने की डिलीवरी, डाइनिंग आउट और अन्य सर्विसेज और इस कार्ड के जरिये पेमेंट करते हैं तो यूजर्स को 10 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा, खरीदारों को Amazon, Flipkart, नायका (Nykaa), ओला(Ola), उबर (Uber) और अन्य कई प्लेटफार्मों पर की गई खरीदारी पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर नाइकी (Nike), एचएंडएम (H&M), एडिडास (Adidas) और जारा (Zara) जैसी वेबसाइटों पर भी लागू होता है। इसके अतिरिक्त, ग्राहक अन्य सभी खर्चों पर 1 प्रतिशत कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। कैशबैक स्विगी मनी (Swiggy Money) के रूप में होगा, जिसका उपयोग स्विगी प्लेटफॉर्म के भीतर ट्रांजैक्शन के लिए किया जा सकता है।
Also Read: एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड सितंबर से महंगा
वेलकम पैकेज के हिस्से के रूप में, कार्डहोल्डर्स को स्विगी वन (Swiggy One) की तीन महीने की मेंबरशिप फ्री मिलेगी। यह एक्सक्ल्यूजिव मेंबरशिप प्रोग्राम फूड, किराना, डाइनिंग आउट और पिक-अप और ड्रॉप सर्विसेज से संबंधित लाभ ऑफर करता है। कैशबैक लाभ के अलावा, Swiggy HDFC कार्डहोल्डर्स को वर्ल्ड टियर मास्टरकार्ड (World Tier Mastercard) के माध्यम से अतिरिक्त सुविधाओं तक पहुंच भी मिलेगी। इन अतिरिक्त लाभों में भोजन, लॉयल्टी मेंबरशिप और बहुत कुछ शामिल हैं, जो ओवरऑल कार्डहोल्डर्स के एक्सपीरिएंस को और बढ़ाते हैं।