facebookmetapixel
52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमी

एआई के विकास में अमेरिका चीन के समान समूह में भारत: अश्विनी वैष्णव

वैष्णव ने कहा कि स्टैनफोर्ड की एआई तैयारी और प्रवेश रैंकिंग में भारत को तीसरा और एआई प्रतिभा आधार रैंकिंग में दूसरा स्थान दिया गया है।

Last Updated- January 22, 2026 | 8:57 AM IST
AI

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) क्रांति में अनुसंधान एवं विकास का नेतृत्व करने के मामले में भारत, अमेरिका और चीन के समान समूह में है क्योंकि देश एआई आर्किटेक्चर के सभी पांच स्तरों पर एक साथ काम कर रहा है।

वैष्णव की प्रतिक्रिया एक पैनल के उस सवाल पर थी जिसमें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा की टिप्पणी का जिक्र किया गया था जिन्होंने कहा था कि एआई के विकास के मामले में अमेरिका और चीन एक समूह में हैं जबकि भारत और अन्य देश दूसरे समूह में हैं। वैष्णव ने कहा कि स्टैनफोर्ड की एआई तैयारी और प्रवेश रैंकिंग में भारत को तीसरा और एआई प्रतिभा आधार रैंकिंग में दूसरा स्थान दिया गया है।

दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में एक पैनल चर्चा में वैष्णव ने कहा कि भारत एआई के ऐप्लिकेशन, एआई मॉडल, इन मॉडलों को चलाने वाले चिप, एआई मॉडल के द्वारा तैयार किए गए डेटा को होस्ट करने वाले डेटा सेंटर और एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर को ताकत देने वाली ऊर्जा पर काम कर रहा है।

वैष्णव ने कहा, ‘ऐप्लिकेशन के स्तर पर हम शायद दुनिया की सेवाओं के लिए सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता होंगे। आप किसी भी उद्यम में जाएं, उनके कारोबार और कामकाज को समझें और फिर एआई ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके वह सेवाएं देना, एआई की सफलता या सफल तैनाती का सबसे बड़ा कारक बनने जा रहा है।’

उन्होंने कहा कि एआई के विभिन्न स्तरों में निवेश पर रिटर्न ऐप्लिकेशन लेयर से आएगा, न कि दुनिया भर की कंपनियों और देशों द्वारा विकसित किए जा रहे अत्याधुनिक लार्ज लैंग्वेज मॉडल से।

First Published - January 22, 2026 | 8:57 AM IST

संबंधित पोस्ट