facebookmetapixel
रूस की भारत में आर्कटिक कैटेगरी के जहाज बनाने में रुचि, भारतीय शिपयार्ड के साथ सहयोग की तलाश रहा संभावनारक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए रूस करेगा सहयोग, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आंद्रेई बेलौसोव से मुलाकात कीद्रूझबा दोस्ती: भारत में पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत, व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर फोकसइस साल भारतीयों ने क्या किया ‘सर्च’, देखें पूरा लेखा-जोखा‘संचार साथी’ ऐप बना डाउनलोड का चैंपियन; ऐप स्टोर पर 127वें से पहले पायदान तक पहुंचातेजी से बढ़ रहीं साइबर सुरक्षा कंपनियां, 2026 में 6 अरब डॉलर का रेवेन्यू जुटाएंगीअगले साल निवेशक भारत में शायद ही ज्यादा कमा पाएंगे : मार्क फेबरअदाणी एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू: एलआईसी, जीक्यूजी की भागीदारी के संकेतसाल 2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी, आय वृद्धि बनेगी बाजार की तेजी का आधार : बोफाSBI ने गिफ्ट सिटी में 10 साल की कर छूट अव​धि बढ़ाने के लिए सरकार से किया संपर्क

AU small Finance Bank MOU: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के साथ की रणनीतिक साझेदारी

इसका मकसद एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों को सामान्य बीमा और इससे जुड़े समाधानों की एक विस्तृत शृंखला प्रदान करना है।

Last Updated- September 06, 2024 | 6:23 PM IST
AU small Finance Bank MOU: AU Small Finance Bank enters into strategic partnership with United India Insurance AU small Finance Bank MOU: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के साथ की रणनीतिक साझेदारी

भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) और सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी जनरल इंश्योरेंस (सामान्य बीमा) कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (यूआईआईसी) ने एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।

इसका मकसद एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों को सामान्य बीमा और इससे जुड़े समाधानों की एक विस्तृत शृंखला प्रदान करना है। इसमें वाहन बीमा, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, फसल बीमा, प्रॉपर्टी बीमा, दुकानदार बीमा, साइबर सुरक्षा बीमा और अन्य बहुत कुछ शामिल है।

एयू एसएफबी और यूआईआईसी ने औपचारिक रूप से रणनीतिक गठबंधन समझौतों पर हस्ताक्षर किए। समझौतों पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के कार्यकारी निदेशक एवं डिप्टी सीईओ उत्तम टिबरेवाल और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री भूपेश सुशील राहुल ने हस्ताक्षर किए।

यह साझेदारी एयू एसएफबी के फॉरएवर बैंक के सपने को साकार करने की दिशा में एक सार्थक कदम माना जा रहा है। जिसका उद्देश्य पूरे देश में व्यापक स्तर पर वित्तीय समाधान प्रदान करना है।

First Published - September 6, 2024 | 5:54 PM IST

संबंधित पोस्ट