facebookmetapixel
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे

भारत में पहली बार लॉन्च 50-वर्षीय बॉन्ड पूरी तरह से बिका

आरबीआई के अनुसार, सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये (1.2 अरब डॉलर) के 2073 बॉन्ड को 7.46 प्रतिशत की कटऑफ यील्ड पर बेचा है।

Last Updated- November 03, 2023 | 4:26 PM IST
Bonds

भारत की पहली 50-वर्षीय बॉन्ड (50-year bond) की नीलामी को शुक्रवार को मजबूत मांग के चलते पूरी तरह से बिक गई। यह दर्शाता है कि इस अल्ट्रा-लॉन्ग बॉन्ड के लिए बीमा और पेंशन फंडों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये (1.2 अरब डॉलर) के 2073 बॉन्ड को 7.46 प्रतिशत की कटऑफ यील्ड पर बेचा है।

बीमाकर्ताओं समेत निवेशकों ने संभावित रूप से इस बॉन्ड को हाथों-हाथ ले लिया। उन्होंने अपनी लंबी अवधि वाली प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए नीलामी से पहले ही हायर यील्ड में बॉन्ड को लॉक करने के लिए मजबूत दिलचस्पी दिखाई है।

सरकार द्वारा रिकॉर्ड उधार लेने के बावजूद भारत का यील्ड कर्व सपाट

देश के बढ़ते जीवन बीमा और पेंशन फंड उद्योग भारत के 1 ट्रिलियन डॉलर के सॉवरेन ऋण बाजार के आउटलुक को बदल रहे हैं। इसका सबसे कारण देश में बढ़ता हुआ मिडल क्लास है।

सरकार द्वारा रिकॉर्ड उधार लेने के बावजूद भी भारत का यील्ड कर्व (yield curve) लगभग सपाट रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीमाकर्ताओं ने लॉन्ग टर्म बांड की खरीद बढ़ा दी है।

लॉन्ग टर्म वाले बॉन्ड की बिक्री से सरकार को बेचे गए ऋण की अवधि बढ़ाने और अपनी ब्याज लागत को नियंत्रण में रखने में मदद मिल सकती है। आज की कटऑफ पिछले सप्ताह नीलाम हुए 40-वर्षीय बॉन्ड की यील्ड 7.54 प्रतिशत से कम रही।

सरकार की 30,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड बेचने की योजना

बता दें कि सरकार की अक्टूबर से फरवरी की अवधि में 30,000 करोड़ रुपये के 50 साल वाले बॉन्ड बेचने की योजना है। रिजर्व बैंक के मुताबिक सरकार चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 6.55 लाख करोड़ रुपये के बॉन्ड बेचेगी, ये इसी घोषित उधार योजना का हिस्सा है।

सरकार ने सितंबर में बताया था कि इस लक्ष्य का 4.58 प्रतिशत जुटाने के लिए 50-वर्षीय बॉन्ड का इस्तेमाल किया जाएगा।

First Published - November 3, 2023 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट