facebookmetapixel
कमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआतसिस्टम गड़बड़ी के बाद सतर्क NPCI, 2025 में कुछ चुनिंदा थर्ड पार्टी UPI ऐप को ही मिली मंजूरी2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य पर आधारित हों बजट और नीतियां: पीएम मोदीअंबानी लाए रिलायंस का एआई घोषणा पत्र, 6 लाख कर्मचारियों की उत्पादकता में 10 गुना सुधार का लक्ष्य

भारत में पहली बार लॉन्च 50-वर्षीय बॉन्ड पूरी तरह से बिका

आरबीआई के अनुसार, सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये (1.2 अरब डॉलर) के 2073 बॉन्ड को 7.46 प्रतिशत की कटऑफ यील्ड पर बेचा है।

Last Updated- November 03, 2023 | 4:26 PM IST
Bonds

भारत की पहली 50-वर्षीय बॉन्ड (50-year bond) की नीलामी को शुक्रवार को मजबूत मांग के चलते पूरी तरह से बिक गई। यह दर्शाता है कि इस अल्ट्रा-लॉन्ग बॉन्ड के लिए बीमा और पेंशन फंडों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये (1.2 अरब डॉलर) के 2073 बॉन्ड को 7.46 प्रतिशत की कटऑफ यील्ड पर बेचा है।

बीमाकर्ताओं समेत निवेशकों ने संभावित रूप से इस बॉन्ड को हाथों-हाथ ले लिया। उन्होंने अपनी लंबी अवधि वाली प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए नीलामी से पहले ही हायर यील्ड में बॉन्ड को लॉक करने के लिए मजबूत दिलचस्पी दिखाई है।

सरकार द्वारा रिकॉर्ड उधार लेने के बावजूद भारत का यील्ड कर्व सपाट

देश के बढ़ते जीवन बीमा और पेंशन फंड उद्योग भारत के 1 ट्रिलियन डॉलर के सॉवरेन ऋण बाजार के आउटलुक को बदल रहे हैं। इसका सबसे कारण देश में बढ़ता हुआ मिडल क्लास है।

सरकार द्वारा रिकॉर्ड उधार लेने के बावजूद भी भारत का यील्ड कर्व (yield curve) लगभग सपाट रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीमाकर्ताओं ने लॉन्ग टर्म बांड की खरीद बढ़ा दी है।

लॉन्ग टर्म वाले बॉन्ड की बिक्री से सरकार को बेचे गए ऋण की अवधि बढ़ाने और अपनी ब्याज लागत को नियंत्रण में रखने में मदद मिल सकती है। आज की कटऑफ पिछले सप्ताह नीलाम हुए 40-वर्षीय बॉन्ड की यील्ड 7.54 प्रतिशत से कम रही।

सरकार की 30,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड बेचने की योजना

बता दें कि सरकार की अक्टूबर से फरवरी की अवधि में 30,000 करोड़ रुपये के 50 साल वाले बॉन्ड बेचने की योजना है। रिजर्व बैंक के मुताबिक सरकार चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 6.55 लाख करोड़ रुपये के बॉन्ड बेचेगी, ये इसी घोषित उधार योजना का हिस्सा है।

सरकार ने सितंबर में बताया था कि इस लक्ष्य का 4.58 प्रतिशत जुटाने के लिए 50-वर्षीय बॉन्ड का इस्तेमाल किया जाएगा।

First Published - November 3, 2023 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट