facebookmetapixel
भारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरा

हरियाणा में भाजपा की हैरत भरी हैट्रिक, जम्मू-कश्मीर में नैशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को मिला बहुमत

भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबो​धित करते हुए  मोदी ने कहा कि हरियाणा के किसानों ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है और दिखा दिया है कि वे देश के साथ हैं, भाजपा के साथ है

Last Updated- October 08, 2024 | 10:29 PM IST
BJP's surprising hat-trick in Haryana, National Conference-Congress alliance gets majority in Jammu and Kashmir हरियाणा में भाजपा की हैरत भरी हैट्रिक, जम्मू-कश्मीर में नैशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को मिला बहुमत

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधान सभा चुनावों के नतीजों में आज मतदाताओं ने स्पष्ट बहुमत वाली सरकारें बनाने का जनादेश दिया। सबसे बड़ा अचंभा हरियाणा में हुआ, जहां सभी कयासों और एक्जिट पोल को ध्वस्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत की हैट्रिक लगा दी। विधान सभा में 90 में से 48 सीटें जीतकर पार्टी लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है। पार्टी ने हरियाणा विधानसभा में पहले कभी इतनी सीटें नहीं जीती थीं। कांग्रेस को 37 सीटें ही मिलीं।

उधर जम्मू-कश्मीर में नैशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है। वहां की 90 सदस्यों वाली विधान सभा में दोनों पार्टियों ने कुल 48 सीटें जीतकर सरकार बनाने का हक हासिल कर लिया। अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद और कुल 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 29 सीटें हासिल कीं, जो राज्य में उसका अभी तक का सबसे उम्दा प्रदर्शन है। 2014 में भाजपा को 25 सीटें मिली थीं।

हरियाणा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘गीता की धरती पर सत्य, विकास और सुशासन की जीत हुई है। सभी समुदायों ने हमारे पक्ष में मतदान किया। हरियाणा में झूठ की गोटी पर ‘विकास’ की गारंटी भारी पड़ी, राज्य में तीसरी बार भाजपा की सरकार चुनकर लोगों ने नया इतिहास रचा।’

भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबो​धित करते हुए  मोदी ने कहा कि हरियाणा के किसानों ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है और दिखा दिया है कि वे देश के साथ हैं, भाजपा के साथ हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है।

ये चुनावी नतीजे इस साल के अंत में महाराष्ट्र के महत्त्वपूर्ण विधान सभा चुनावों से पहले भाजपा का मनोबल बढ़ाएंगे मगर कांग्रेस को इनसे भारी निराशा हुई होगी। हरियाणा में अपने शीर्ष नेतृत्व में कथित कलह से जूझ रही कांग्रेस को सत्ता में आने की उम्मीद थी लेकिन उसे 37 सीट पर ही संतोष करना पड़ा। इसी तरह जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने 32 सीट पर चुनाव लड़ा था जिनमें से उसे महज 6 पर सफलता मिली है। नैशनल कॉन्फ्रेंस ने 51 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 42 पर जीत मिली।

नैशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों की बैठक में जम्मू कश्मीर विधान सभा में गठबंधन का नेता चुने जाने के बाद ही सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।

First Published - October 8, 2024 | 10:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट