facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

नीतीश कुमार: 2024 के लोक सभा चुनाव में हाथ लगी सत्ता की चाबी!

मंगलवार को आए लोक सभा चुनाव के नतीजों में बिहार की 16 सीटों पर लड़ने वाली जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 13 सीटों पर आगे थी

Last Updated- June 04, 2024 | 11:12 PM IST
Nitish Kumar ready for new role

बीते साल 23 जून को विपक्षी नेताओं के साथ करीब चार घंटे बैठक करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि 17 दलों ने एकजुट होकर लोक सभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बाद में उस बैठक में इंडियन नैशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) का गठन किया गया।

मगर नीतीश ही वह पहले शख्स थे जिन्होंने इस गठबंधन से सबसे पहले नाता तोड़ा। कहा गया कि कांग्रेस द्वारा नीतीश को दरकिनार किए जाने पर उन्होंने यह निर्णय लिया था। बाद में नीतीश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गए और अब उनके पास केंद्र में सत्ता की चाबी है। पाला बदलने के लिए पहचाने जाने वाले नीतीश को राजग हल्के में नहीं ले सकता है।

मंगलवार को आए लोक सभा चुनाव के नतीजों में बिहार की 16 सीटों पर लड़ने वाली जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 13 सीटों पर आगे थी, जबकि 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली भाजपा सिर्फ 12 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी। साथ ही नीतीश कुमार के लंबे समय तक राजनीतिक साथी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी भी पहली बार गया लोक सभा सीट से जीतकर संसद पहुंच गए।

मांझी भी नीतीश के साथ ही पाला बदलने के लिए मशहूर हैं। मगर इस बार जदयू नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार अबकी पाला नहीं बदलेंगे। मंगलवार को टीवी चैनलों पर पार्टी के प्रवक्ता केसी त्यागी को यह कहते हुए सुना जा रहा था, ‘नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू राजग का ही समर्थन करेगा।’

फिलवक्त जदयू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नीतीश कुमार का एक वीडियो साझा कर लिखा है, ‘न्याय के साझा विकास का संकल्प हो रहा पूरा।’ कांग्रेस ने इस बार अपने घोषणा पत्र को ‘न्यायपत्र’ कहा है।

सोशल मीडिया की यह पोस्ट ऐसे वक्त आई है जब कहा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता शरद पवार ने नीतीश और तेलुगू देशम पार्टी के चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बातचीत की है। मगर पवार ने एक संवाददाता सम्मेलन में इन खबरों को सिरे से नकार दिया। जदयू के इस प्रदर्शन का सीधा असर प्रदेश की राजनीति पर देखने को मिल सकता है क्योंकि बिहार विधान सभा में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है (साल 2020 में पार्टी ने 74 सीटें जीती थीं)। अब उसे अगले चुनाव में नीतीश के लिए कुछ सीटें कुर्बान करनी पड़ सकती है और अगले विधान सभा चुनावों तक नीतीश ही बिहार के मुख्यमंत्री बने रह सकते हैं।

इसके अलावा, नीतीश कुमार के सरकार में आने से भाजपा पर देश भर में जातिगत जनगणना कराने का दबाव भी पड़ सकता है क्योंकि कांग्रेस समेत कुछ अन्य विपक्षी दल लगातार इसकी मांग कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने बिहार में जातिगत सर्वेक्षण कराया है और प्रदेश की सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में जाति आधारित आरक्षण 50 से बढ़ाकर 60 फीसदी कर दिया है।

भाजपा के लिए अगली बड़ी चुनौती जदयू और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ अपने समीकरण साधने की हो सकती है। चिराग की पार्टी के सभी पांच उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों पर भारी अंतर से आगे चल रहे हैं।

भले ही दोनों पार्टियों में अभी सौहार्द दिख रहा है मगर 4 साल पहले तक दोनों पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ थीं और इसकी शुरुआत चिराग के साल 2020 के विधान सभा चुनावों में जदयू के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारने से हुई थी। अगर नीतीश इंडिया गठबंधन के साथ जाते हैं तो वह राजद और उसके नेता तेजस्वी यादव के साथ समझौता कर सकते हैं जो लंबे अरसे से प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।

First Published - June 4, 2024 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट