facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव रुझानों के बाद पहली बार बोले पीएम मोदी, कही ये बात

पीएम मोदी ने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे।

Last Updated- June 04, 2024 | 8:44 PM IST
Prime Minister Narendra Modi made serious allegations against Congress in the election meeting in Aligarh, Congress approached the Commission प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में चुनावी सभा में कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, कांग्रेस ने किया आयोग का रुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बहुमत हासिल करने को भारत के इतिहास में ‘एक अभूतपूर्व पल’ करार दिया और देशवासियों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे।

लोकसभा चुनाव के अब तक आए नतीजों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है लेकिन बहुमत से वह दूर नजर आ रही है। भाजपा अब तक 38 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है जबकि 201 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे हैं। भाजपा कुल मिलाकर 239 सीटों पर आगे है, लेकिन 543 सदस्यों वाली लोकसभा में बहुमत के लिए आवश्यक 272 के जादुई आंकड़े से वह पीछे है।

राजग का आंकड़ा 300 के करीब पहुंचता दिख रहा है। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है।

मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे।’’

उन्होंने ‘समर्पण भाव से अथक मेहनत’ करने के लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने ओडिशा में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के लिए राज्य की जनता का आभार जताया और कहा कि यह जीत सुशासन और राज्य की अनोखी संस्कृति के लिए है। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के लोगों के सपनों को पूरा करने और ओडिशा को प्रगति की नयी ऊंचाई पर ले जाने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ेगी।’’

भाजपा ने ओडिशा में अब तक आठ विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है और 73 अन्य क्षेत्रों में उसके उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार राज्य की कुल 147 विधानसभा सीट में से बीजू जनता दल (बीजद) एक सीट जीत चुकी है जबकि 47 पर आगे है। कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की है और 13 पर आगे है।

आंध्र प्रदेश में राजग के शानदार प्रदर्शन को उन्होंने असाधारण जनादेश करार दिया और इसके लिए उन्होंने प्रदेशवासियों का आभार जताया। उन्होंने इस जीत के लिए तेदेपा नेता चंद्रबाबू नायडू, जनसेना पार्टी के पवन कल्याण और भाजपा नेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘हम आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले समय में राज्य समृद्ध हो।’’

तेदेपा, भाजपा और जनसेना का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन आंध्र प्रदेश में 21 लोकसभा और 139 विधानसभा सीटों पर आगे चल रहा है, जिसमें 25 विधानसभा क्षेत्रों में मिली जीत भी शामिल है। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रसारित नवीनतम जानकारी के अनुसार, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने 19 विधानसभा सीटें जीती हैं, जनसेना ने पांच और भाजपा ने एक सीट पर जीत हासिल की है, जबकि वाईएसआरसीपी अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है, हालांकि वह 11 सीटों पर आगे चल रही है।

First Published - June 4, 2024 | 8:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट