facebookmetapixel
E20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर

Lok Sabha elections 2024: कांग्रेस ने युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरी का वादा किया

राहुल गांधी ने वादा किया कि कांग्रेस सरकार भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्रों के लीक को रोकने के लिए सख्त कानून लाएगी।

Last Updated- March 07, 2024 | 7:28 PM IST
Congress- कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव जीतने पर लगभग 30 लाख सरकारी नौकरियों के खाली पद भरने का वादा किया है। राहुल गांधी ने इन रिक्तियों को नहीं भरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की और कांग्रेस के सत्ता में आने पर इस कार्य को प्राथमिकता देने का वादा किया। इस दौरान गांधी अपनी चल रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत राजस्थान में थे।

कांग्रेस ने शुरू की ‘युवा न्याय’ गारंटी

वादों को ‘युवा न्याय’ या युवाओं के लिए न्याय के रूप में ब्रांड करते हुए, गांधी ने परीक्षा पेपर लीक को रोकने, नौकरियां देने, सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने और स्टार्टअप का समर्थन करने का वादा किया।

डिग्री या डिप्लोमा वाले प्रत्येक युवा को निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में एक साल की गारंटीशुदा अप्रेंटिसशिप मिलेगी, जिसमें 1 लाख रुपये का स्टाईपेंड मिलेगा। राहुल गांधी ने आगे कहा, कांग्रेस लोगों को रोजगार का अधिकार देगी।

परीक्षा पेपर लीक के खिलाफ कानून

गांधी ने वादा किया कि कांग्रेस सरकार भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्रों के लीक को रोकने के लिए सख्त कानून लाएगी। यह सरकारी भर्ती परीक्षाओं को मानकीकृत और विश्वसनीय ढंग से संचालित करेगा।

Also Read: कांग्रेस के उम्मीदवारों के चयन के लिए मीटिंग गुरुवार को

MSP का मुद्दा

गांधी ने किसानों को फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और गिग श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा की कानूनी गारंटी देने का वादा किया। फरवरी में किसानों का विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से पार्टी MSP की वकालत कर रही है। यह कानूनी गारंटी 13 फरवरी से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लगभग 200 कृषि समूहों की 12 मुख्य मांगों में से एक है।

गांधी ने युवाओं के नेतृत्व वाली उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए देश भर में हर जिले में स्टार्टअप के लिए 5,000 करोड़ रुपये का फंड देने का भी वादा किया। 40 वर्ष से कम आयु वाले इस योजना के लिए पात्र होंगे।

गांधी की घोषणाओं के बाद पार्टी ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह युवाओं की आकांक्षाओं को हकीकत में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।

First Published - March 7, 2024 | 7:28 PM IST

संबंधित पोस्ट