facebookmetapixel
Sun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, गोल्ड फिर ₹1.20 लाख के पारसड़क से लेकर रक्षा तक निवेश की रफ्तार तेज, FY26 में कैपेक्स 52% तक पंहुचाICICI Pru Life ने उतारा BSE 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स फंड, इस नए ULIP प्लान में क्या है खास?BEML Q2 results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 6% घटकर ₹48 करोड़, कमाई में भी आई कमीFTA में डेयरी, MSMEs के हितों का लगातार ध्यान रखता रहा है भारतः पीयूष गोयलसरकार ने ‘QuantumAI’ नाम की फर्जी निवेश स्कीम पर दी चेतावनी, हर महीने ₹3.5 लाख तक की कमाई का वादा झूठाStocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदानSectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरी

लोक सभा चुनाव में कम मतदान की बात बेमानी, हकीकत में पहले दो चरणों में बढ़ी वोटों की संख्या: SBI रिपोर्ट

SBI इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक के पहले दो चरणों के कुछ अच्छे बदलाव भी देखने को मिले। इसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। यह रुख आरक्षित सीटों पर भी देखने को मिला है।

Last Updated- May 06, 2024 | 4:25 PM IST
UP elections 2024

देश के सबसे बड़े बैंक SBI के अर्थशास्त्री सौम्य कांति घोष ने लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में कम मतदान से जुड़ी चिंताओं को ‘मिथक’ बताते हुए कहा है कि डाले गए मतों की कुल संख्या की तुलना करना मतदान के विश्लेषण का एक बेहतर तरीका है। भारतीय स्टेट बैंक में समूह मुख्य अर्थशास्त्री घोष ने कहा कि वास्तव में पहले दो चरणों में डाले गये वोटों की कुल संख्या में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

घोष ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘इस साल हो रहे आम चुनाव के पहले दो चरणों में कथित तौर पर कम मतदान के बारे में प्रचारित अंतहीन बहस एक ‘मिथक’ है। डाले गये वोटों को मापने का एक बेहतर तरीका मतदाताओं की कुल संख्या है।’’

चुनाव आयोग चुनाव के बाकी चरणों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ है। सोलहवें वित्त आयोग के अंशकालिक सदस्य घोष ने कहा कि मतदान 2019 के आम चुनावों के रुख से लगभग 3.1 प्रतिशत कम है। हालांकि उन्होंने कहा कि चुनाव के बाकी पांच चरणों में संख्या ‘बढ़ सकती’ है और इसमें ‘जे-आकार’ यानी स्थिर रुख के बाद तेज वृद्धि होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘2019 के दौरान मतदान प्रतिरूप में सात चरणों में गिरावट देखी गई थी। यह शुरू में 69.4 प्रतिशत रहा और अंत में 61.7 प्रतिशत पर आ गया। हमारा मानना है कि 2024 में स्थिति इसके उलट हो सकती है। पहले दो चरणों में किये गए मतदान की पूरी संख्या को देखते हुए मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय सुधार हो सकता है।”

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक के पहले दो चरणों के कुछ अच्छे बदलाव भी देखने को मिले। इसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। यह रुख आरक्षित सीटों पर भी देखने को मिला है।

SBI की रिपोर्ट कहती है कि 2024 में कर्नाटक में मतदाताओं की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि होगी जिसके बाद असम और महाराष्ट्र का स्थान होगा। निर्वाचन क्षेत्रों के विस्तृत विश्लेषण से पता चलता है कि 85 निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए वोटों की कुल संख्या में एक लाख से अधिक की वृद्धि हुई जबकि 25 निर्वाचन क्षेत्रों में यथास्थिति बनी रही। इस तरह 60 प्रतिशत निर्वाचन क्षेत्रों में या तो मतदान बढ़ा है अथवा कोई उल्लेखनीय अंतर नहीं है। इसमें बढ़ती गर्मी और लू की वजह से भी मतदान पर असर पड़ने की आशंका जताई गई है। लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है और तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को होना है।

First Published - May 6, 2024 | 4:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट