facebookmetapixel
पीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर को

अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को जल्द किया जाए रिहा: INDIA गठबंधन

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई का दुरुपयोग रोकने के लिए हस्तक्षेप करने को भी कहा।

Last Updated- March 31, 2024 | 11:02 PM IST
Arvind Kejriwal and Hemant Soren should be released soon: INDIA alliance अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को जल्द किया जाए रिहा: INDIA गठबंधन

इंडियन नैशनल डेवलपमेंट इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शीघ्र रिहा करने की मांग की है। विपक्षी गठबंधन की दिल्ली के रामलीला मैदान में आज आयोजित रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गठबंधन की पांच मांगें रखीं। गठबंधन ने निर्वाचन आयोग से लोक सभा चुनाव के दौरान सभी को समान अवसर सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई का दुरुपयोग रोकने के लिए हस्तक्षेप करने को भी कहा। रैली में शामिल विपक्षी नेताओं ने कहा कि सरकार आर्थिक मोर्चेबंदी कर विपक्ष का गला घोंटना चाहती है। इसे रोका जाए। उन्होंने चुनावी बॉन्ड मामले को बड़ा घोटाला बताया और इसकी जांच उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल से कराने की मांग की।

इससे पहले रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यदि 2024 के लोक सभा चुनाव में भाजपा विजयी होती है तो वह संविधान को बदल देगी और भारत विखंडित हो जाएगा।

केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी रैली को संबोधित किया। केजरीवाल और सोरेन के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए रैली के मंच पर दो सीटें खाली रखी गई थीं।

रैली को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव समेत विपक्षी गठबंधन के कई बड़े नेताओं ने संबोधित किया। सुनीता ने अपने पति की ओर से लिखा गया देशवासियों के नाम संदेश भी पढ़कर सुनाया।

इसमें उन्होंने देश के गरीबों को चौबीसों घंटे मुफ्त बिजली, प्रत्येक जिले में बहुद्देश्यीय अस्पतालों के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, अच्छी एवं सस्ती शिक्षा, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर किसानों को एमएसपी तथा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कही है।

First Published - March 31, 2024 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट