facebookmetapixel
अक्टूबर में हुई बारिश से पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान की फसल और आलू की बुआई नष्टग्लोबल अनिश्चित माहौल में सावधानी से करें निवेश, BFSI समिट में म्यूचुअल फंड विशेषज्ञों ने दी रायVedanta Q2 Results: मुनाफा 38% गिरकर ₹3479 करोड़ पर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सेटलमेंट से घटा प्रॉफिटपहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियां

WPI Inflation: थोक महंगाई दर लगातार छठे महीने निगेटिव, सितंबर में -0.52% से बढ़कर -0.26% रही

सितंबर में थोक महंगाई में 0.26 फीसद की गिरावट आई है। सोमवार यानी आज जारी आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है।

Last Updated- October 16, 2023 | 12:38 PM IST
WPI, Inflation

भारत में थोक मुद्रास्फीति (WPI Inflation) में लगातार छठे महीने गिरावट दर्ज की गई है। सितंबर में थोक महंगाई में 0.26 फीसद की गिरावट आई है। सोमवार यानी आज जारी आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है। अगस्त महीने में थोक महंगाई -0.52 फीसदी पर पहुंच गई थी।

पिछले साल सितंबर 2022 में WPI आधारित मुद्रास्फीति 10.55 फीसदी थी। सितंबर में प्राथमिक वस्तुओं की थोक मुद्रास्फीति (WPI Inflation) अगस्त के 6.34 प्रतिशत के मुकाबले 3.7 प्रतिशत रही। सितंबर में ईंधन और बिजली की महंगाई दर -3.35 फीसदी रही, जबकि अगस्त में यह -6.03 फीसदी थी। सितंबर महीने के लिए खाद्य सूचकांक अगस्त के 5.62 प्रतिशत से घटकर 1.54 प्रतिशत हो गया।

पिछले सप्ताह गुरुवार को, सितंबर महीने के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति या खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में 6.83 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 5.02 प्रतिशत पर आ गई। मुद्रास्फीति दो महीने के अंतराल के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के छह प्रतिशत से नीचे के आरामदायक स्तर पर वापस आ गई।

ये भी पढ़ें- Retail Inflation: त्योहारों से पहले आम आदमी के लिए गुड न्यूज, सितंबर में खुदरा महंगाई दर घटकर हुई 5.02 फीसदी

खुदरा मुद्रास्फीति

खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में घटकर 5.02 फीसदी के स्तर पर आ गई है। जो तीन महीने का सबसे निचला स्तर है। अगस्त में यह 6.83 फीसदी थी। जबकि पिछले साल सितंबर में खुदरा महंगाई दर 7.41 फीसदी रही थी।

इससे पहले जुलाई में खुदरा महंगाई दर 15 महीने के उच्चस्तर 7.44 फीसदी पर पहुंच गयी थी। जून में खुदरा महंगाई दर 4.87 फीसदी थी।

आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में खाद्य महंगाई दर 6.5 फीसदी के स्तर पर आ गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 9.94 फीसदी था।

आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति 5.4 फीसदी रहने का अनुमान रखा है। दूसरी तिमाही में इसके 6.2 फीसदी, तीसरी तिमाही में 5.7 फीसदी तथा चौथी तिमाही में 5.2 फीसदी रहने का अनुमान है। पहली तिमाही में मुद्रास्फीति 5.2 फीसदी रहने का अनुमान रखा गया था।

ये भी पढ़ें- IIP Data: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर, अगस्त में औद्योगिक उत्पादन 10.3% बढ़ा

औद्योगिक उत्पादन अगस्त महीने में 10.3 प्रतिशत बढ़ा

देश का औद्योगिक उत्पादन (IIP) अगस्त महीने में 10.3 प्रतिशत बढ़ा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के आधार पर मापे जाने वाले औद्योगिक उत्पादन में पिछले साल इसी महीने में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई थी। आंकड़ों के मुताबिक, विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन अगस्त, 2023 में 9.3 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं खनन उत्पादन में 12.3 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 15.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह अप्रैल-अगस्त में औद्योगिक उत्पादन में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। पिछले साल की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि 7.7 प्रतिशत रही थी।

First Published - October 16, 2023 | 12:38 PM IST

संबंधित पोस्ट