facebookmetapixel
GST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधान

रिन्यूएबल एनर्जी को भारी कर्ज देगी REC! लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश

REC इन कंपनियों की हरित परियोजनाओं को कर्ज देगी। इनमें सौर, पवन, हरित हाइड्रोजन, डीकार्बनाइजेशन, बैटरी भंडारण सहित विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं।

Last Updated- July 20, 2023 | 10:36 PM IST
Green Energy
BS

बिजली क्षेत्र को ऋण देने वाली अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) और 20 रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के बीच समझौते होने की खबर है। इन ऊर्जा कंपनियों में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां भी हैं और निजी कंपनियां भी।

REC इन कंपनियों की हरित परियोजनाओं को कर्ज देगी। इनमें सौर, पवन, हरित हाइड्रोजन, डीकार्बनाइजेशन, बैटरी भंडारण सहित विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन परियोजनाओं के लिए लगभग 2 लाख करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।

भारत इस वर्ष G-20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है और यह MoU इस सम्मेलन से जुड़ी चर्चा का हिस्सा हैं। एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप की चौथी एवं अंतिम बैठक गोवा में चल रही है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने कहा कि MoU के तहत भारत में काम कर रही देसी और विदेशी दोनों तरह की कंपनियों को कर्ज मिलेगा।

Also read: प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल निवेश पहली छमाही में 23 फीसदी घटकर 27.5 अरब डॉलर पर

इन परियोजनाओं के लिए कम ब्याज दरों पर कर्ज दिया जाएगा। कर्ज में मिलने वाली रकम इस क्षेत्र में आने वाली नई और महंगी प्रौद्योगिकी के लिए धन की कमी को पाटेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ब्याज दर ताप विद्युत परियोजनाओं को दिए जाने वाले कर्ज की ब्याज दर से वैसे भी कम होती है। इस कर्ज का मकसद बड़े आकार की परियोजनाओं, खासकर नई तकनीक वाली परियोजनाओं की लागत का अंतर पाटना है।’

सूत्रों ने कहा कि REC अपने पोर्टफोलियो में हरित परियोजनाओं की हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। REC आम तौर पर ताप विद्युत परियोजनाओं एवं बिजली वितरण क्षेत्रों के लिए कर्ज देती रही है। REC कई केंद्र प्रायोजित योजनाएं भी चला रही हैं। इनके तहत राज्य ऊर्जा एवं बिजली विभागों को अनुदान दिए जाते हैं। मगर कंपनी अब केवल इन क्षेत्रों पर ही केंद्रित नहीं रहकर अपने कारोबार में विविधता लाने में जुट गई है।

Also read: भारत की अर्थव्यवस्था ‘महान शक्ति’ बनने की राह पर, 2050 तक अमेरिका को देगी टक्कर: वुल्फ

REC के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विवेक कुमार देवांगन ने मई में कहा था कि कंपनी अपने ऋण खाते में हरित ऊर्जा क्षेत्रों की हिस्सेदारी 2030 तक मौजूदा 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत तक पहुंचाना चाहती है। देवांगन ने तब कहा था, ‘हमारे खाते परंपरागत या कोयले से चलने वाली परियोजनाओं की हिस्सेदारी 39 प्रतिशत और अक्षय ऊर्जा की 6.8 प्रतिशत है। वर्ष 2030 तक अक्षय ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ाकर 30 प्रतिशत तक करेंगे।‘

REC ने MoU से जुड़ी खबरों पर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मगर सूत्रों ने संकेत दिए कि कंपनी विदेश से रकम जुटाने और भारत में सस्ते ऋण देने की संभावनाओं पर विचार कर रही है।

First Published - July 20, 2023 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट