facebookmetapixel
Stocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोर

व्यापार घाटा बढ़कर 23 अरब डॉलर पर पहुंचा, वस्तुओं का निर्यात 2.4% घटकर 36.43 अरब डॉलर पर

वस्तुओं का निर्यात 2.4 फीसदी घटकर 36.43 अरब डॉलर रहा। दूसरी ओर आयात 10 फीसदी बढ़कर 59.4 अरब डॉलर पहुंच गया। 

Last Updated- February 17, 2025 | 10:10 PM IST
Trade
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels

देश से वस्तुओं के निर्यात की धीमी वृद्धि से व्यापार घाटा जनवरी में बढ़कर 23 अरब डॉलर पहुंच गया जो पिछले साल की समान अव​धि में 16.5 अरब डॉलर था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमतों में नरमी और दुनिया भर में आ​र्थिक अनिश्चितता से निर्यात पर असर पड़ा है। वा​णिज्य विभाग द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी में वस्तुओं का निर्यात 2.4 फीसदी घटकर 36.43 अरब डॉलर रहा। दूसरी ओर आयात 10 फीसदी बढ़कर 59.4 अरब डॉलर पहुंच गया। 

सोने का आयात 40.8 फीसदी, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का 17.8 फीसदी, रसायन 71.8 फीसदी और अलौह धातुओं का आयात 26 फीसदी बढ़ा है।  खाद्य तेल का आयात भी 11.4 फीसदी बढ़ा है। देश के कुल आयात में कच्चे तेल की हिस्सेदारी 22 फीसदी है मगर इसका निर्यात जनवरी में 13.5 फीसदी घटकर 13.4 अरब डॉलर का रहा। वैश्विक बाजार में पेट्रोलियम कीमतों में लगातार गिरावट और पेट्रोकेमिकल उत्पादों की मांग घटने से जनवरी में पेट्रोलियम निर्यात में 58.7 फीसदी कमी आई।

इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘तेल के निर्यात में तेज गिरावट के कारण जनवरी में वस्तुओं का निर्यात 2.4 फीसदी गिरा है जबकि गैर-तेल निर्यात में 14.5 फीसदी की वद्धि हुई है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी के दौरान तेल का निर्यात महज 1.4 फीसदी बढ़ा है।’

निर्यातकों के संगठन फियो के अध्यक्ष अ​श्विनी कुमार ने कहा कि आयात में तेजी और व्यापार घाटा बढ़ना चिंताजनक है जिसका घरेलू उद्योग और व्यापार संतुलन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। 

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी के दौरान निर्यात 1.39 फीसदी और आयात 7.4 फीसदी बढ़ा है। 

जनवरी में सेवाओं का निर्यात 24.3 फीसदी बढ़कर 38.5 अरब डॉलर रहा और इसका आयात 22.8 फीसदी बढ़कर 8.2 अरब डॉलर रहा। इससे सेवा निर्यात में भारत 20.3 अरब डॉलर के अ​धिशेष में है। हालांकि सेवा निर्यात के आंकड़े अनुमानित हैं और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आंकड़े जारी किए जाने के बाद इसे संशो​धित किया जाएगा।

First Published - February 17, 2025 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट