facebookmetapixel
Editorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तयआईटी शेयरों पर फंड मैनेजरों की दो राय, गिरावट के बाद अब रिकवरी की बढ़ीं उम्मीदेंBihar Election Analysis: बिहार में दोबारा जीत का ट्रेंड मजबूत, BJP-JDU की सीटों पर वोट प्रतिशत भी बढ़ाअगले 3 से 5 साल में निवेशकों की संख्या हो सकती है दोगुनी, SEBI चेयरमैन ने जताई उम्मीदIPO लंबी अवधि की पूंजी नहीं जुटा रहे, सिर्फ शुरुआती निवेशकों का एग्जिट बन रहे: CEA नागेश्वरनव्यापार घाटे की खाई हुई और चौड़ी: अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटा, ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर

‘जोखिम उठाएं उद्योग, क्षमता निर्माण में निवेश करें’

Last Updated- December 11, 2022 | 11:28 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों और विभागों से उद्योगों के लिए अनुपालन बोझ और कम करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए उद्योगों को और जोखिम उठाने और क्षमता निर्माण में निवेश करने के लिए तैयार रहना चाहिए, जिससे कि नौकरियों के अवसर बढ़ें और आयात पर निर्भरता कम हो सके।
सीतारमण ने सीआईआई वैश्विक आर्थिक नीति सम्मेलन 2021 को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं उद्योग से अपील करती हूं कि वह क्षमता बढ़ाने में अब और देर न करे। नए क्षेत्रों की तलाश करें और ऐसे साझेदार खोजने में देरी नहीं होनी चाहिए, जो आपको नई तकनीक दे सकते हैं।’
उन्होंने कहा कि उद्योग को और ज्यादा जोखिम लेना चाहिए और भारत की वृद्धि में अतिरिक्त योगदान देना चाहिए क्योंकि देश तेज वृद्धि की ओर देख रहा है।
सीतारमण ने कहा, ‘जब भारत की नजर वृद्धि तेज करने पर लगी है, उस समय मैं चाहती हूं कि भारतीय उद्योग अधिक जोखिम उठाएं और भारत की चाहत को समझें।’
उन्होंने उद्योग से यह भी अपील की कि उद्योग को नौकरियों की पेशकश और आय में अमानता दूर करनी चाहिए। उद्योग को तैयार सामान के आयात में कटौती पर जोर देना चाहएि और विनिर्माण में निवेश तेज करना चाहिए।
सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों से कहा है कि वे अपने संबंधित मंत्रालयों व विभागों में उद्योग के अनुपालन बोझ को चिह्नित करें और उन्हें सरल करें।
उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा उद्योग की बाधाएं खत्म करने का है और वह सिर्फ 1500 पुराने कानूनों को खत्म करके रुकी नहीं है। सीतारमण ने यह भी कहा कि बैंकिंग उद्योग में उल्लेखनीय बदलाव हुआ है और ज्यादा रिकवरी के साथ गैर निष्पादित संपत्तियां कम होने लगी हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों ने बाजार से 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं और अब धन के लिए सरकार की तरफ नहीं देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बैंकों ने क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के माध्यम से दीवाली को समाप्त 3 सप्ताह में बैंकों ने 5 वि भिन्न श्रेणियों में कुल 75,000 करोड़ रुपये उधारी दी है। उन्होंने कहा, ‘भारत ने दुनिया को दिखाया है कि कि विकासशील देश तेजी से रिकवरी कर सकता है और दो अंकों के नजदीक वृद्धि दर हो सकती है।’
उन्होंने कहा कि भारत सौर और अक्षय ऊर्जा के स्रोतों की ओर बढ़ रहा है और यह लक्ष्य तभी हासिल किया जा सकता है, जब सभी हिस्सेदार इसके लिए प्रतिबद्ध हों।
उन्होंने कहा कि जीवाश्म ईंधन की मांग नहीं बढ़ी है, लेकिन कच्चे तेल के दाम की वजह इसका आयात बिल उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है और इसके कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं कि दाम कम होंगे।

First Published - November 17, 2021 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट