facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

सोलर PLI विजेता भी चीन के सहारे, तकनीक और मानव संसाधन जुटाने के लिए करनी पड़ रही जद्दोजहद

Solar PLI: भारत सरकार ने चीन के नागरिकों को वीजा जारी करने पर अंकुश लगा दिए हैं और असाधारण मामलों में मंजूरी की जरूरत होती है।

Last Updated- May 03, 2024 | 9:48 PM IST
Technology, Human Resource needed from China to kickstart solar PLI: Indosol सोलर PLI विजेता भी चीन के सहारे, जमीन से लेकर मानव संसाधन तक जुटाने के लिए करनी पड़ रही जद्दोजहद
Sharat Chandra, CEO, Shirdi Sai Electricals Limited Group (SSEL Group)

देश में उच्च क्षमता वाले सौर उपकरणों की उत्पादन से जुड़़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना के प्रथम विजेता को समन्वित सौर विनिर्माण सुविधा की स्थापना में भूमि और मानव संसाधन जुटाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। शिरडी साईं इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (एसएसईएल) के सीईओ शरत चंद्र ने पीएलआई योजना हासिल करने के बाद पहली बार खुलासा किया कि समन्वित सौर उपकरण विनिर्माता संयंत्र ( solar equipment manufacturing plant) की स्थापित करने में देरी हो रही है। इसका कारण यह है कि वे संबंधित तकनीक और मानव संसाधन का चीन से आयात नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा किसी भी राज्य के साथ भूमि समझौता करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शिरडी साईं इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (एसएसईएल) ने इंडोसोल सोलर प्राइवेट लिमिटेड (आईएसपीएल) एसपीवी की स्थापना की है जो तेलंगाना में बिजली के उपकरण बनाने वाली कंपनी है। सौर पीएलआई के प्रथम चरण के अंतर्गत एसएसईएल को 4 गीगावॉट के मॉड्यूल का निर्माण करना है।

पीएलआई के दूसरे चरण में इंडोसोल सोलर को 10 गीगावॉट की ‘पॉलीसिलिकॉन-वेफर-सेल-मॉड्यूल’ (पीडब्ल्यूसीएम) का निर्माण करना है। इंडोसोल दोनों ही परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। शरत चंद्र ने बताया कि इंडोसोल सोलर ने सोलर मॉड्यूल विनिर्माण की 0.5 गीगावॉट का संचालन शुरू कर दिया है। लेकिन दूसरा चरण असलियत में चुनौतीपूर्ण है।

शरत चंद्र ने नई दिल्ली में बिज़नेस स्टैंडर्ड को दिए साक्षात्कार में बताया, ‘इनगोट (प्रमुख बुनियादी उपकरण) से लेकर मॉड्यूल तक के लिए चीन की मशीनरी पर आश्रित होना पड़ रहा है। इसकी वजह ये है कि इन्हें जर्मनी के निर्माता भी नहीं बना रहे हैं। इनका कोरिया और जापान निर्माण करते हैं लेकिन हमारी मांग गीगावॉट में होने के कारण वहां से बड़े पैमाने पर नहीं मिल सकते। इसलिए हम चीन की ओर जाने के लिए बाध्य हैं।’

भारत सरकार ने चीन के नागरिकों को वीजा जारी करने पर अंकुश लगा दिए हैं और असाधारण मामलों में मंजूरी की जरूरत होती है। वेंडर समझौते के जरिये तकनीक के स्थानांतरण के लिए अतिरिक्त मंजूरियों की जरूरत होती है।

First Published - May 3, 2024 | 9:48 PM IST

संबंधित पोस्ट