Retail Inflation: उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर चार महीने में सबसे कम 5.22 फीसदी रही, जो नवंबर में 5.48 फीसदी थी। विश्लेषकों का कहना है कि रुपये में नरमी और खुदरा मुद्रास्फीति के 5 फीसदी से ऊपर बने रहने से फरवरी में होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रीपो दर में कटौती की उम्मीद धूमिल हो गई है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर 8.39 फीसदी रही जो नवंबर में 9 फीसदी थी। सब्जियों के दाम ऊंचे रहने के कारण खाद्य मुद्रास्फीति में ज्यादा गिरावट नहीं आई।
केयर रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री रजनी सिन्हा ने कहा कि खरीफ की पैदावार अच्छी रहने के साथ कृषि परिदृश्य सकारात्मक बना हुआ है। रबी की बोआई भी अच्छी रहने की संभावना है। ऐसे में मुद्रास्फीति पर खाद्य पदार्थों के ऊंचे दाम का दबाव कम होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा कि फरवरी में रीपो दर में बदलाव की उम्मीद नहीं है। रिजर्व बैंक ने पिछले महीने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने मुद्रास्फीति के अनुमान को 4.5 फीसदी से बढ़ाकर 4.8 फीसदी कर दिया था। उसने खाद्य कीमतों पर दबाव के कारण दिसंबर तिमाही में कुल मुद्रास्फीति के उच्चस्तर पर बने रहने की भी आशंका जताई थी।