facebookmetapixel
क्या अमेरिका में पढ़ाई अब फायदे का सौदा नहीं रही?सस्ते वैल्यूएशन पर मिल रहे ये 2 PSU Bank Stock, मोतीलाल ओसवाल ने बनाया टॉप पिक; BUY की दी सलाहसरकार बनाएगी न्यूक्लियर लाइबिलिटी फंड, ₹1500 करोड़ से ज्यादा के परमाणु हादसों का मुआवजा होगा कवरअंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बोले पीएम मोदी- कर की लूट मची थी, हमने सुधार किएShare Buyback: IT कंपनियों क्यों करती हैं बायबैक? मार्केट पर क्या होता है असर, निवेशकों की टैक्स देनदारी भी समझेंजगुआर लैंड रोवर पर साइबर हमले से टाटा मोटर्स को बड़ा झटका, शेयर 4% लुढ़का; आखिर क्या है मामला ?25% तक रिटर्न देने को तैयार ये 5 Sugar Stocks, चार्ट में ब्रेकआउट से मुनाफे की उम्मीदJinkushal Industries IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, ग्रे मार्केट में अच्छी मांग; कई बड़ी कंपनियों ने लगाया है पैसासोने की कीमतों में नरमी, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरी; चेक करें MCX पर आज का भावडिजिटल बाजार में बवाल! वित्त समिति ने सरकार से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट

बढ़ते अनसिक्योर्ड लोन पर RBI ने किया आगाह, बताया वित्तीय स्थिरता को खतरा

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद कहा, ‘व्यक्तिगत ऋणों के कुछ खास खंड में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है।

Last Updated- October 06, 2023 | 10:14 PM IST
RBI MPC LIVE: RBI Governor Shaktikanta Das

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को असुरक्षित ऋणों के आवंटन में तेजी को लेकर आगाह किया है। पिछले कुछ समय से बैंकिंग प्रणाली में कुल ऋण आवंटन में असुरक्षित ऋणों की हिस्सेदारी में तेजी से इजाफा हुआ है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद कहा, ‘व्यक्तिगत ऋणों के कुछ खास खंड में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। आरबीआई इन पर पैनी निगाह रख रहा है ताकि किसी तरह का दबाव बड़ा संकट न बन जाए। दास ने कहा कि बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को अपनी आंतरिक निगरानी व्यवस्था मजबूत बनानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘अगर किसी तरह का जोखिम दिख रहा है तो उस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए और अपने हित में सुरक्षा के उचित उपाय करने चाहिए। वक्त की जरूरत है मजबूत जोखिम प्रबंधन और ऋण आवंटन के मानकों का पालन।’

डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे ने कहा कि पिछले दो वर्षों में असुरक्षित ऋणों में 23 प्रतिशत का भारी भरकम इजाफा हुआ है मगर इसकी तुलना में बैंकिंग क्षेत्र में कुल ऋण आवंटन की रफ्तार 12 से 14 प्रतिशत के बीच रही है। स्वामीनाथन ने कहा कि फिलहाल आरबीआई अपनी तरफ से कोई कदम उठाने पर विचार नहीं कर रहा है मगर चाहता है कि बैंक एवं अन्य वित्तीय संस्थान ऋण आवंटन में खुद ही मुस्तैदी बरतें।

यह भी पढ़ें : RBI नकदी मैनेज करने के लिए गवर्नमेंट सिक्योरिटिज की खुले बाजार में कर सकता है बिक्री: गवर्नर दास

उन्होंने कहा, ‘हमने फिलहाल किसी तरह के नियम या दिशानिर्देश नहीं दिए हैं। मगर हम यह अपेक्षा रखते हैं कि बैंक एवं एनबीएफसी अपनी तरफ से कोई कोताही नहीं बरतें।’

आरबीआई की नवीनतम वित्तीय स्थायित्व रिपोर्ट के अनुसार असुरक्षित खुदरा ऋणों के मद में ऋण आवंटन मार्च 2023 में बढ़कर 25.2 प्रतिशत हो गया, जो मार्च 2021 में 22.9 प्रतिशत था। रिपोर्ट के अनुसार इसी अवधि के दौरान सुरक्षित ऋणों का आवंटन 77.1 प्रतिशत से कम होकर 74.8 प्रतिशत रह गया।

क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस ऐंड एनालिटिक्स में शोध निदेशक अनिकेत दानी ने कहा, ‘सूचनाओं की उपलब्धता आसान होने और तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के कारण ऋणदाताओं के लिए ऋण आवंटन करना पहले से अधिक सुगम हो गया है। यह संभवतः असुरक्षित ऋणों में बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण हो सकता है। डिजिटल माध्यम से कारोबार करना भी पहले की तुलना में आसान हो गया है।’

दानी को लगता है कि बैंक, एनबीएफसी एवं वित्त-तकनीक इकाइयां ऋण आवंटन आतंरिक स्तर पर मजबूत करेंगी और ऐसा नहीं होने पर ही आरबीआई कोई कदम उठाएगा। विश्लेषकों के अनुसार आरबीआई अब इसलिए सतर्क हो गया है कि बैंकिंग प्रणाली में परिसंपत्ति गुणवत्ता में काफी सुधार हो गया है।

First Published - October 6, 2023 | 4:36 PM IST

संबंधित पोस्ट